- Home
- States
- Other State News
- मिलिए उत्तराखंड के CM की पत्नी गीता धामी से, जो पर्दे के पीछे संभालती हैं सियासत..देखिए खास तस्वीरें
मिलिए उत्तराखंड के CM की पत्नी गीता धामी से, जो पर्दे के पीछे संभालती हैं सियासत..देखिए खास तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
सीएम की पत्नी गीता धामी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वह कोई भी त्यौहार या फिर देश में चल रहा कोई मुद्दा हो उस पर अपनी राय रखती हैं। इतना ही नहीं वह सीएम पुष्कर सिंह धामी के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्यक्रम की हर एक तस्वीरें फेसबुक से लेकर अन्य सोशल प्लेटफार्म पर वह शेयर करती रहती हैं।
बताया जाता है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी से ज्यादा उनकी पत्नी गीता धामी उनके खटीमा विधानसभा क्षेत्र में वह जाती हैं। वहां के लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुनती हैं इसके बाद पति को बताकर उसको हल करने तक की सलाह देती हैं। उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर आप देख सकते हैं कि वह किस तरह से पति की राजनीति में अपनी सक्रिय भूमिका निभाती हैं।
बता दें कि गीता धामी और उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी की शादी साल 20011 में हुई थी। दोनों को दो बच्चे हैं। वह सामाजिक कार्य में अपना अधिकतर समय बिताती हैं।
गीता धामी ने गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, खटीमा से अपनी स्कूली पढ़ाई की हुई है है। साथ ही हेमवती नंदन बगुगुणा गवर्नमेंट कॉलेज से अपनी कॉलेज की पढ़ाई की है।
पति के सीएम की खबर सुनते ही उनकी आंखों से खुशी के आंसु छलक पड़े। इस मौके पर वह एक हाथ से फोन तो दूसरे से वह खुशी के आंसू पोछते दिखीं। वह बधाई देने वालों के सत्कार में व्यस्त हो गईं। घर के आंगन में ढोल बजने लगे और बाहर आतिशबाजी का दौर देर रात तक चलता रहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईष्ट देव, भगवान केदारनाथ के आर्शीवाद से उन्हें प्रदेश का नेतृत्व मिला है। मुझे विश्वास है कि वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी करेंगे। मैं धन्यवाद करना चाहती हूं पार्टी हाईकमान का और देवतुल्य जनता पर जिन्होंने उन्हें यहां तक पहुंचाया।