- Home
- States
- Other State News
- कुख्यात वीरप्पन की बेटी विद्यारानी को BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बताया सरकार बनाने का आगे का प्लान..
कुख्यात वीरप्पन की बेटी विद्यारानी को BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बताया सरकार बनाने का आगे का प्लान..
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, इसी साल फरवरी में विद्यारानी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं थीं। ऐसे में इतने कम समय में उनको मिली इस जिम्मेदारी ने सबका ध्यान खींचा है। एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान विद्यारानी ने कहा था 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी को पसंद करती हूं। इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हुई हूं। पीएम मोदी बेहद सख्त मिजाज के हैं। वो हमेशा एक्टिव रहते हैं। साथ ही वो हमेशा सही काम करते हैं।'
बता दें कि अभी प्रदेश में एक भी बीजेपी का विधायक नहीं है। इसके बावजूद भी विद्यारानी सत्ताधारी एआईएडीएमके या विपक्षी पार्टी डीएमके की जगह बीजेपी को चुना है। इस बारे में उन्होंने कहा-अगली साल राज्य में भाजपा सरकार बनाएगी। इसके लिए मेरे पास फुल प्लान है।
29 साल की विद्यारानी ने कानून की पढ़ाई की हैं। वह फिलहाल कृष्णागिरी में एक बच्चों का स्कूल चलाती हैं। विद्या वह कहती हैं कि मेरा भरोसा मानवता में है। मैं किसी धर्म या जाति को लेकर राजनीति नहीं करती हूं। मुझे साल 2018 में भी बीजेपी ने शामिल होने का ऑफर दिया था।
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी वीरप्पन की बेटी के जरिए तमिलनाडु में करीब 20 प्रतिशत वोट बैंक से जुड़ने की कोशिश कर रही है। दरअसल, राज्य में 20 प्रतिशत आबादी वन्नियार जाति की रहती है। विद्या और वीरप्पन का परिवार इसी जाति का है। इसलिए पार्टी ने यह दांव खेला है।
एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में विद्यारानी ने अपने पिता वीरप्पन के बारे में कहा था। मैंने सिर्फ एक बार अपने पिता (वीरप्पन) को देखा है। वह भी स्कूल की छुट्टियों के दौरान। उस वक्त में अपनी नानी के गांव गोपीनाथम में थी, ततो वहां जंगल में ही उनसे मिली थी। तब मेरी उम्र करीब 6 से 7 साल रही होगी। कुछ देर बाद मैंने उनसे बात की और उन्होंने कहा-पढ़ाई करो अच्छा इंसान बनो।