- Home
- States
- Other State News
- पिता के ऑपरेशन के लिए जमा किए थे पैसे..एक दिन ऐसी इमोशनल हुई लेडी कांस्टेबल कि ले बैठी अलग तरह का फैसला
पिता के ऑपरेशन के लिए जमा किए थे पैसे..एक दिन ऐसी इमोशनल हुई लेडी कांस्टेबल कि ले बैठी अलग तरह का फैसला
- FB
- TW
- Linkdin
लॉकडाउन में माहिनूर खातून न सिर्फ पुलिस की ड्यूटी कर रही हैं, बल्कि वक्त निकालकर लोगों की मदद के लिए भी आगे आई हैं। वे जरूरतमंदों तक राशन पहुंचा रही हैं। माहिनू पूर्व बर्दवान जिले में रहती हैं।
माहिनूर के पिता मसूद चौधरी की जल्द कॉर्डियक सर्जरी होनी है। लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है। वे खुशी जताते हैं कि उनकी बेटी एक नेक काम कर रही है।
माहिनूर जिस इलाके में रहती हैं, वहां ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर रहते हैं। कोई रिक्शा चलाता है, तो कोई सब्जी का ठेला। लॉकडाउन के कारण सबके लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में माहिनूर उनके लिए मसीहा बनकर सामने आई हैं।
माहिनूर खुद भी एक गरीब फैमिली से हैं। उनकी मां पेपर बैग बनाकर बेचती थीं। वहीं, पिता ट्रक ड्राइवर रहे हैं। लेकिन उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं रहने दी।
माहिनूर कहती हैं कि उनके पड़ोसी बड़ी मुश्किल में हैं। जब उन्होंने देखा कि वे एक-दूसरे को आलू-चावल देकर मदद कर रहे हैं, तो हमने भी उनके लिए कुछ करने की सोची।
माहिनूर को 40000 रुपए महीने सैलरी मिलती है। इसमें वे अपने मां-बाप की देखभाल के अलावा लोगों की मदद कर रही हैं। खातून ने मिलाप संस्था की मदद से अप्रैल में 'सपोर्ट माहिनूर' अभियान शुरू किया था। इससे उन्होंने करीब 6 लाख रुपए जुटाए। इससे 10,000 राशन के पैकेट बांटे गए।
माहिनूर पिछले 12 साल से पुलिस की नौकरी में हैं। वे कहती हैं कि उन्होंने पड़ोसियों की ऐसी बुरी हालत पहले कभी नहीं देखी।