- Home
- States
- Punjab
- दूसरों का बोझ उठाने वाले कुलियों का छलका दर्द, खाने के पड़ गए लाले..ढाई महीने से मांगकर भर रहे पेट
दूसरों का बोझ उठाने वाले कुलियों का छलका दर्द, खाने के पड़ गए लाले..ढाई महीने से मांगकर भर रहे पेट
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, केंद्र सरकार की ट्रेन चलाने की घोषणा के बाद सोमवार को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर ढाई महीने बाद 55 कुली काम की तलाश में गए थे। लेकिन उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी, उनसे किसी ने कोई समान नहीं रखवाया। तो वह दुखी होकर अपने घर को लौट गए।
नम आंखों से कुलियों ने कहा-दो महीने से लोगों से मांगकर पेट भरना पड़ रहा है। जो जमा पूंजी तो वह तो पहले ही हफ्ते में खत्म हो गई। अब तो लोगों का इतना कर्जा हो गया है कि पता नहीं कब उतरेगा।
नम आंखों से कुलियों ने कहा-दो महीने से लोगों से मांगकर पेट भरना पड़ रहा है। जो जमा पूंजी तो वह तो पहले ही हफ्ते में खत्म हो गई। अब तो लोगों का इतना कर्जा हो गया है कि पता नहीं कब उतरेगा।
यह कुली घर से यह सोचकर आया था कि आज ढाई महीने बाद काम मिलेगा और उस पैसे से मैं घर का राशन लेकर आऊंगा, लेकिन वह दिनभर इंतजार करता रहा, लेकिन उसे कोई काम नहीं मिला तो वह मायूस होकर वापस अपने घर लौट गया।