- Home
- States
- Punjab
- ये है भारत का कमाल: पंजाब के शख्स ने बनाया सड़क पर दौड़ने वाला प्लेन, जो Rafale विमान की तरह दिखाता
ये है भारत का कमाल: पंजाब के शख्स ने बनाया सड़क पर दौड़ने वाला प्लेन, जो Rafale विमान की तरह दिखाता
- FB
- TW
- Linkdin
यह गजब कमाल बठिंडा के रहने वाले रामपाल बेनीवाल नाम के शख्स ने किया है। जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से करीब एक महीने में इस विमान को बनाया है। उन्होंने वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमान को देखकर यह आइडिाया आया और ठीक उसी तर्ज पर देसी प्लेन तैयार कर दिया। युवक ने इस विमान का नाम भी रामपाल बेनीवाल एयरलाइंस रखा हुआ है।
रामपाल बेनीवाल ने मीडिया को बताया कि इसे बनाने में करीब ढाई से तीन लाख का खर्च आया है। जिसमें उन्होंने कार के इंजन लगाया है। जो देखने में तो राफेल लड़ाकू विमान की तरह दिखता है, लेकिन साउंड कार की तरह है।
रामपाल बेनीवाल एयरलाइंस विमान को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। कोई इसके साथ सेल्फी ले रहा है तो कई इसमें बैठकर दौड़ा रहा है। जो भी एक बार उसको देखता हो तो उसकी विमान में बैठने की इच्छा होती है।
विमान को बनाने वाले बेनीवाल का कहना है कि वह इसमें एक स्पेशल सीट लगवाने वाले हैं। जिससे कि शादी में दूल्हा-दुल्हन में बैठ सकें। उनका कहना है कि अभी से शादी के लिए विमान की डिमांड बढ़ गई है।
बता दें की आसमान की जगह सड़कों पर सैर कराने वाला यह विमान करीब 9 फीट चौंड़ा और 18 फीट लंबा है। यूनिक मॉडल का ये प्लेन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।