- Home
- States
- Punjab
- देश की खातिर 3 दिन पहले हुई भाई की शादी में नहीं आया था जवान, अब तिंरगे में लिपटा घर आएगा शव
देश की खातिर 3 दिन पहले हुई भाई की शादी में नहीं आया था जवान, अब तिंरगे में लिपटा घर आएगा शव
- FB
- TW
- Linkdin
शहीद गुरतेज सिंह मानसा जिले के 'वीरे वाला डोकरा' गांव का रहने वाला था। गुरतेज सिंह के परिवार में माता-पिता और तीन भाई हैं। वह अपने भाइयों में 23 सबसे छोटा था। जानकारी के मुतबिक, वह दो साल ही सेना में भर्ती हुआ था।
शहीद गुरतेज सिंह के बड़े भाई की तीन दिन पहले ही शादी हुई है। भारत-चीन सीमा पर तनाव की वजह से वह इस शादी में शामिल नहीं हो पाया था। घर में शादी के चलते खुशियों का माहौल था, लेकिन, मंगलवार सुबह जब गुरतेज सिंह की शहादत की खबर आई तो पूरे गांव में मातम पसर गया।
जवान के शहादत की खबर के बाद न सिर्फ गांव और मानसा जिले में, बल्कि पूरे पंजाब राज्य में शोक का माहौल है। फौज में भर्ती होने के बाद इन दिनों गुरतेज सिंह पहली बार लेह-लद्दाख में तैनात हुआ था।
जैसे ही जवान के शहादत की खबर गांव में पता चली तो पूरा माहौल गमगीन हो गया है। शहीद के के परिवार को ढांढस बंधाने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी है।
चीनी सैनिकों से मुठभेड़ में पंजाब के यह चार जवान भी शहीद हो गए। पटियाला गुरदासपुर संगरूर और मानसा के इन जवानों की शहादत से पंजाब में मातम है।
बता दें कि शहीद जवानों के पार्थिव शरीर आने में शायद एक-दो दिन लग जाएंगे।