- Home
- States
- Punjab
- किसान की बेटी हैं मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu: बनना चाहती थीं जज, लोग उड़ाते थे मजाक..फिर यूं बदली लाइफ
किसान की बेटी हैं मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu: बनना चाहती थीं जज, लोग उड़ाते थे मजाक..फिर यूं बदली लाइफ
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने वाली हरनाज का जन्म गुरदासपुर जिले के जिस कोहाली गांव में हुआ है। सिख परिवार में जन्मी हरनाज का पूरा परिवार खेती किसानी से जुड़ा हुआ है। वहीं मां चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में गायनोकोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने बचपन से ही अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखा है साथ ही वह अपने फैशन को लेकर भी काफी गंभीर थीं। हालांकि किसान की बेटी को एक मॉडल बनना किसी बड़ी चिनौती से कम नहीं था।
जब हरनाज स्कूल और कॉलेज में स्टेज पर मॉडलिंग करती थीं तो गांव के लोग और साथ पढ़ने वाले उनका मजाक उड़ाया करते थे। उनके दुबलेपन का मजाक भी बनाया जाता था। इस वजह से कुछ समय के लिए वे डिप्रेशन में रहीं, लेकिन परिवार ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया।
हरनाज ने किसी के कमेंट्स को दिल पर नहीं लिया।
हरनाज ने चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से अपनी पढ़ाई की है। चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन करने के बाद वह यहीं से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी कर रही हैं। उन्होंने इससे पहले भी मॉडलिंग के अवॉर्ड जीते हैं, लेकिन अपनी पढ़ाई को कभी बीच नहीं आने दिया। हरनाज की मां उन्हें जज बनाना चाहती थीं। संधू ने स्कूल से कॉलेज तक कभी कोचिंग नहीं ली। ना ही कभी मॉडलिंग बनने के लिए पढ़ाई से दूरी बनाई।
फिर 2017 में कॉलेज में एक शो के दौरान उन्होंने पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी। उसके बाद जब लोगों ने उनकी तारीफ की तो उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, तभी से उनका मिस यूनिवर्स तक पहुंचने का सफर शुरू हो गया था।हरनाज संधू फिटनेस और योग लवर हैं उन्होंने टीनएज में ही ब्यूटी पेजेंट में पार्टीसिपेट करना शुरू कर दिया था।
हरनाज को घुड़सवारी, तैराकी, एक्टिंग, डांसिंग और घूमने का बेहद शौक है। वे फ्री होती हैं तो इन्हीं शौक को पूरा करती हैं। हालांकि वह फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं।
बता दें कि 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट 12 दिसंबर को इजरायल में हुआ। जिसमें 79 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया। साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं थीं। तब से भारत इस खिताब का इंतजार कर रहा था। लेकिन मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर हरनाज कौर संधू ना सिर्फ अपने परिवार का नाम रौशन किया है, बल्कि दुनिया को बता दिया है कि भारत की खूबसूरती किसी से कम नहीं है।
फिलहाल हरनाज के पास दो पंजाबी फिल्मों के ऑफर भी है। बता दें कि वे जल्द ही पंजाबी फिल्म यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे में नजर आने वाली है। मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली हरनाज संधू ने खास पल के लिए अपने पेरेंट्स को शुक्रिया किया है। उन्होंने कहा कि उनके पेरेंट्स की गाइडेंस की वजह से वो ये मुकाम हासिल कर पाईं।