चाकू के वार से कलाई कटने के बाद भी 15 साल की लड़की ने लुटेरे का पीछा नहीं छोड़ा
- FB
- TW
- Linkdin
15 साल की कुसुम टयूशन पढ़कर घर लौट रही थी। जब उसने पिता को फोन करने मोबाइल निकाला, तभी बदमाश उसे छीनकर दौड़ पड़ा।
मोबाइल छीनकर भाग रहा लुटेरा जब बाइक पर बैठने लगा, तो लड़की ने उसे तीन बार नीचे खींचा। इस बीच उसने हमला किया, बावजूद लड़की ने उसे बाइक पर नहीं बैठने दिया।
लड़की का शोरगुल सुनकर एक बुजुर्ग वहां पहुंचे और बदमाश को पकड़ लिया। इससे पहले बदमाश ने उन पर भी हमला किया।
लड़की गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। लिहाजा जोशी अस्पताल ने उसका मुफ्त में ऑपरेशन करके हाथ जोड़ दिया। डॉक्टर के मुताबिक, लड़की का हाथ पूरी तरह लटक गया था। ऑपरेशन करके उसके हाथों की नसें जोड़ दी गईं। करीब 4 हफ्ते तक प्लास्टर चढ़ा रहेगा।
थाना-2 के एसएचओ जतिंदर कुमार ने कहा कि लड़की ने बहादुरी से अविनाश आशू नाम के एक आरोपी को पकड़ा है।
बहादुर कुसुम ने कहा कि उसने सोच लिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, बदमाश को मोबाइल लेकर नहीं भागने देगी।