- Home
- States
- Punjab
- पदकवीरों की मेहमानवाजी में शेफ बने CM कैप्टन: 6 घंटे तक बनाया खाना..खुद परोसा, बनाईं ये डिश
पदकवीरों की मेहमानवाजी में शेफ बने CM कैप्टन: 6 घंटे तक बनाया खाना..खुद परोसा, बनाईं ये डिश
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ओलिंपिक में भाग लेने वाले और पदक जीतने वाले पंजाब के खिलाड़ियों से वादा किया था कि वह जब लौटकर भारत आएंगे तो अपने हाथ से डिनर तैयार कर पदकवीरों के लिए खिलाएंगे। अपना वादा पूरा करने और खिलाड़ियों का सम्मान करने के लिए बुधवार को आमंतित्रत किया था।
बता दें कि सीएम कैप्टन ने खिलाड़ियों की जमकर आवभगत की। उन्होंने सबसे पहले सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुद खिलाड़ियों के लिए वेज और नॉनवेज डिशेज तैयार की। इसके बाद रात को खुद ही उनके लिए खाना परोसा। खिलाड़ी भी कैप्टन खाना खाकर उनकी कुकिंग के कायल हो गए।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह डिनर में सभी खिलाड़ियों की पसंद की डिशेज बनाईं थीं। जिसमें मीठे जर्दे वाले चावल, मटन खरा पिशोरी, लौंग इलायची चिकन, आलू कोरमा, दाल मासरी, मुर्ग कोरमा और दुगानी बिरयानी जैसी डिस तैयार की गई।
डिनर आयोजन के बाद सीएम अमरिंदर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस डिनर पार्टी की फोटो अपलोड की हैं, जिसमें वह डिनर तैयार करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं सीएम ने कहा कि खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की, उसकी तुलना में मैंने जो किया, वो कुछ भी नहीं है। वैसे तो में फूडी नहीं हैं, लेकिन अपने मेहमानों के लिए कुकिंग करना बेहद पसंद है।
बता दें कि सीएम अमरिंदर की इस दावत में ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा खास मेहमान थे। वहीं हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह, उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह, खिलाड़ी मनदीप सिंह, हार्दिक सिंह, रुपिंदर पाल सिंह, शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह, वरुण कुमार व सिमरजीत सिंह शामिल हुए। इसके अलावा महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी गुरजीत कौर, रीना खोखर, रिजर्व हॉकी प्लेयर कृष्ण बहादुर पाठक, डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर के साथ एथलीट गुरप्रीत सिंह, शूटर अगंदवीर सिंह बाजवा को भी इस डिनर पार्टी में बुलाया गया था।