- Home
- States
- Punjab
- जानिए कौन हैं कैप्टन की पाकिस्तानी महिला मित्र अरूसा आलम, जिनकी वजह से पंजाब में आया है सियासी भूचाल
जानिए कौन हैं कैप्टन की पाकिस्तानी महिला मित्र अरूसा आलम, जिनकी वजह से पंजाब में आया है सियासी भूचाल
- FB
- TW
- Linkdin
जानिए कौन हैं अरूसा आलम
दरअसल, अरूसा आलम पाकिस्तान की रहने वाली हैं और वे डिफेंस जर्नलिस्ट भी हैं। साल 2004 में उनकी कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात हुई। तब कैप्टन पाकिस्तान यात्रा पर गए थे। तब से दोनों में दोस्ती हो गई और फिर उसके बाद अरूसा और कैप्टन में मुलाकातें होने लगीं। अरूसा अक्सर कैप्टन से मिलने पंजाब आती हैं। वे कैप्टन के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रही थीं।
जानिए कौन हैं अरूसा आलम
दरअसल, अरूसा आलम पाकिस्तान की रहने वाली हैं और वे डिफेंस जर्नलिस्ट भी हैं। साल 2004 में उनकी कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात हुई। तब कैप्टन पाकिस्तान यात्रा पर गए थे। तब से दोनों में दोस्ती हो गई और फिर उसके बाद अरूसा और कैप्टन में मुलाकातें होने लगीं। अरूसा अक्सर कैप्टन से मिलने पंजाब आती हैं। वे कैप्टन के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में भी विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रही थीं।
अरूसा की मां को पाकिस्तान में कहा जाता है ‘क्वीन जनरल’
अरूसा 1970 के दशक में पाकिस्तान की राजनीति में हावी रहे अकीम अख्तर की बेटी हैं। अरूसा की मां को पाकिस्तान में ‘क्वीन जनरल’ भी कहा जाता था। अरूसा की मां और सोशलाइट अकलीन अख्तर को सैन्य प्रतिष्ठान का बहुत करीबी माना जाता था। इतना करीब कि उन्हें ‘जनरल रानी’ की उपाधि दी गई है।
मुलाकात हुई, क्या बात हुई? कैप्टन अमरिंदर से मिले पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी, सियासी अटकलें तेज..
अकलीन के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने 1970 के दशक में पाकिस्तान की राजनीति को खासा प्रभावित किया था। यही वजह रही कि अरूसा को पाकिस्तान की सेना में अपनी मां के नेटवर्क का फायदा मिला। वह जर्नलिस्ट के तौर पर पाकिस्तान सेना पर रिपोर्टिंग करती थीं।
पनडुब्बी सौदों पर रिपोर्ट के लिए जानी जातीं अरूसा
अरूसा पाकिस्तान के रक्षा मामलों में अच्छी खासी पकड़ रखती हैं। वे अगस्ता-90बी पनडुब्बी सौदों पर अपनी रिपोर्ट के लिए जानी जाती हैं, जिसके बाद 1997 में पाकिस्तान के तत्कालीन नौसेना प्रमुख मंसूरुल हक की गिरफ्तारी हुई थी। अरूसा शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं। वह भारत को लेकर काफी एक्साइटेड रहती हैं।
कैप्टन के काफी करीबियों में शामिल हैं अरूसा
अरूसा अक्सर कैप्टन अमरिंदर के चंडीगढ़ स्थित आवास पर आती रहती हैं। हालांकि वह पटियाला स्थित कैप्टन के घर कभी नहीं गईं। कहा जाता है कि उनकी दोस्ती से कैप्टन के परिवार वाले खुश नहीं रहते हैं। वहीं, अरूसा को कैप्टन का इतना करीबी मित्र माना जाता है कि वो उन वीवीआईपी मेहमानों में से एक थीं जिनके लिए सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में विशेष इंतजाम किए गए थे।
अरूसा कैप्टन की लिव-इन-पार्टनर
अरूसा आलम इससे पहले भी कई बार विवादों में रहीं हैं। समय-समय पर पंजाब की राजनीति में उनका नाम आता रहता है। 2018 में वरिष्ठ पत्रकार सीमा मुस्तफा ने उन्हें पंजाब की पहली महिला बताया था। लेखिका सोभा डे ने अरूसा को कैप्टन का लिव-इन-पार्टनर बताया। आप नेता सुखपाल खैरा ने भी उनके चंडीगढ़ आवास पर रहने को लेकर सवाल उठाए थे।
कब से दोस्ती और मुलाकातें..
कैप्टन और अरूसा की पहली मुलाकात 2004 में पाकिस्तान में हुई थी। इसके बाद जब दोनों ज्यादातर एक साथ नजर आने लगे तो उनके नाम पर चर्चाएं तेज हो गईं। दोनों को 2007 से एक-दूसरे के साथ जोड़ा जाने लगा। हालांकि पाकिस्तानी पत्रकार ने स्पष्ट किया और कहा- हम लोग सिर्फ दोस्त हैं। बाकी हम लोगों के बीच कुछ नहीं है। हालांकि, वह कैप्टन के प्रति अपने लगाव के बहाने काफी समय बिताती हैं।
अरूसा ने कहा था- इस रिश्ते पर गर्व है
कैप्टन की बायोग्राफी ‘द पीपल्स महाराजा’ में अरूसा के साथ उनके रिश्तों पर एक चेप्टर है। इमसें अरूसा ने कहा है कि अमरिंदर के साथ उनकी दोस्ती खूबसूरत है। लंबे समय तक चलेगी और उन्हें इस रिश्ते पर गर्व है। अरूसा कैप्टन को महाराज साहिब बुलाती हैं। बता दें कि कैप्टन अमरिंदर पटियाला के पूर्व महाराजा के वारिश हैं।
कैप्टन की पत्नी ने कभी इस रिश्ते पर नहीं बोला...
अरूसा ने फरवरी, 2018 में चंडीगढ़ यात्रा के दौरान कहा था कि घर में भी मेरा रिश्ता एक संवेदनशील मुद्दा है। मैं एक मुस्लिम महिला हूं और आप जानते हैं कि लोग घर में क्या सोचते हैं? रिलेशनशिप यहां भी एक संवेदनशील मुद्दा रहा है। कैप्टन की पत्नी परनीत कौर ने इस मुद्दे पर कभी कुछ नहीं बोला। हालांकि, अरूसा भारत आने पर अब पटियाला नहीं जाती हैं।
पंजाब की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहती हैं अरूसा
कैप्टन की दोस्त और पाकिस्तानी महिला पत्रकार होने के कारण अरूसा राजनीति में हमेशा चर्चा में रहती हैं। दोनों के रिश्ते को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते हैं। पाकिस्तानी सेना में अच्छी पकड़ होने के कारण उन्हें जासूस के दृष्टिकोण से भी देखा जाता है और वर्तमान में पंजाब के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अरूसा के ISI कनेक्शन के जांच के आदेश दिए हैं।
कैप्टन ने अब ये कहा...
कैप्टन ने कहा- ‘सुखजिंदर आप मेरी कैबिनेट में मंत्री थे। आपको कभी अरूसा आलम के बारे में शिकायत करते नहीं सुना। वह 16 सालों से भारत सरकार की मंजूरी लेकर आती रही हैं। आप एनडीए और कांग्रेस की अगुआई वाली यूपीए सरकार पर भी पाकिस्तान की आईएसआई से मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं।’
कैप्टन ने आगे कहा- ‘अब आप निजी हमले कर रहे हो। सत्ता में आने के एक महीने बाद आपको जनता को दिखाने के लिए बस यही है। बरगारी और ड्रग्स केसों पर आपके बड़े वादों का क्या हुआ? पंजाब आपको वादों पर अमल का अब तक इंतजार कर रहा है।’