- Home
- States
- Punjab
- पहले दोस्ती की फिर काट दिया बेटे का प्राइवेट पार्ट, मां ने रोते हुए बताई किन्ररों की खौफनाक कहानी
पहले दोस्ती की फिर काट दिया बेटे का प्राइवेट पार्ट, मां ने रोते हुए बताई किन्ररों की खौफनाक कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल हैरान कर देने वाली यह घटना गुरदासपुर से सामने आई है। जहां युवक माता के जागरण में गाने बचाने का काम करता था, जहां एक दिन उसकी मुलाकता किन्नर सोनिया से हो गई। सोनिया ने पहले उससे दोस्ती कि फिर उसको अपने साथ घर ले जाने लगी। यह सिलसिला काफी समय तक चलता रहा।
एक दिन सोनिया ने पीड़ित युवक की मुलाकात परवीन किन्नर से कराई। जहां वह परवीन के साथ भी काम करने लगा और उससे मिलने लगा। लेकिन सोनिया को इस बात को लेकर नाराज होती रहती थी। युवक ने बताया कि जब कभी मैं अपने घर जाने की बात करता तो सोनिया मेरे साथ मार पीट करती थी।
युवक ने कहा-एक दिन सोनिया मुझे नशे का डोज लेकर अमृतसर ले गई, जहां उसने बेहोश करके मेरा प्राइवेट पार्ट कटवा दिया। इसके बाद वह मुझको परवीन के घर छोड़कर भाग गई। फिर मैं किसी तरह युवक परवीन के घर से भागकर अपने घर पहुंचा, जहां उसने परिजनों को आपबीती बताई।
इस पूरे मामले की जांच कर रहे एसएचओ गुरदासपुर जबरजीत सिंह ने बताया कि युवक की मां की शिकायत के आधार पर दोनों किन्नरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों की तलाश की जा रही है, जल्द ही वह हमारी हिरासत में होगें।
पीड़ित की मां ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसने अपने बेटे के लिए बड़े सपने देखे थे कि वह उसकी शादी करवाएगी और उसका वंश भी आगे बढ़ेगा। लेकिन इन किन्नरों ने मेरे बेटे की जिंदगी को बर्बाद कर दी।
।एसएचओ जबरजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ दोनों किन्नरों के घर पर दबिश दी, लेकिन दोनों फरार चल रहजे हैं