- Home
- States
- Punjab
- जब 7 फेरे के बाद नारेबाजी करने लगे दूल्हा-दुल्हन, बीच सड़क पर आकर करने लगे ये मांगे...
जब 7 फेरे के बाद नारेबाजी करने लगे दूल्हा-दुल्हन, बीच सड़क पर आकर करने लगे ये मांगे...
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, नवविवाहित जोड़ा की यह अनोखी तस्वीर फतेहगढ़ साहिब से सामने आई। जहां विदाई की रस्मों के बाद सीधे दूल्हा-दुल्हन किसानों के इस आंदोलन में शिरकत की। बता दें कि वह यह जोड़ा अपने घर जा रहा था, इसी दौरान उनको रास्ते में किसान धरना देते हुए मिले। किसानों को देख नवदंपति अपनी कार में से उतर नारेबाजी करने लगा।
आंदोलन में शामिल होते ही दूल्हे के साथ दुल्हन भी चिल्लाते हुए कह रही थी हमें अपना हक चाहिए, जब तक तीनों कानून मोदी सरकार वापस नहीं करती, किसान डटे रहेंगे। जब हमारी मांगे पूरी होंगी उसके बाद ही यह आंदोलन समाप्त होगा।
दूल्हा दुल्हन के साथ जितने भी मेहमान शादी में पहुंचे थे सभी अपने-अपने घर पहुंचने से पहले इस आंदोलन का हिस्सा बने। सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
रास्ते से निकलने वाले जिस किसी ने इन दूल्हा दुल्हन को आंदोलन को देखा तो वह भी उनको देखने के लिए आ गए। देखते ही देखते धरना स्थल पर हजारों की संख्या में भीड़ लग गई।