- Home
- States
- Punjab
- 18 घंटे ड्यूटी कर रही ये IPS, घर लौटने पर दौड़कर आता है 5 साल का बेटा, चाहकर उसे नहीं ले पाती गोद
18 घंटे ड्यूटी कर रही ये IPS, घर लौटने पर दौड़कर आता है 5 साल का बेटा, चाहकर उसे नहीं ले पाती गोद
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, मदर्स डे के मौके पर एसएसपी अलका मीणा ने महिला पुलिसकर्मयों के समर्पण और निष्ठा भावना को देखते हुए नवांशहर में एक खास कार्यक्रम रखा था। जिसमें उन्होंने पुलिस मुलाजिम माताओं को सलाम किया जो अपने बच्चों को घर छोड़कर दूसरों के बच्चों की सलामती के लिए ड्यूटी कर रही हैं। इस दौरान अलका मीणा ने कहा- मैं भी एक मां हूं, लेकिन इस समय मां के साथ साथ मेरा फर्ज देश के लिए है। नवांशहर में गरीब बच्चों तक दूध व खाना पहुंचाना भी मेरी जिम्मेदारी है। इसलिए मां के सामने दोहरी चुनौती है, जिसे पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रही हूं।
मीणा ने महिला पुलिसकर्मयों से कहा- मेरा भी 5 साल का एक बेटा है। जब मैं पहले घर पहुंचती हूं तो वह मेरी गाड़ी की आवाज सुनकर दौड़ा चला आता था। लेकिन, मैं चाहकर भी उससे नहीं मिलती। अब कोरोना का खतरा ज्यादा बढ़ गया है तो ऐसे में मैं अपनी कार को घर से 50 मीटर दूर खड़ा कर पैदल घर जाती हूं। पहले वर्दी-जूते उतारती हूं, फिर नहाने जाती हूं, इसके आधे घंटे बाद ही उसके पास जा पाती हूं।
मदर्स डे को समर्पित एक कार्यक्रम में एसएसपी ने उन महिला पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित किया जो कि माताएं भी हैं।
बता दें कि एसएसपी अलका मीणा की शादी साल 2012 में IAS कुमार अमित से हुई थी।
SSP अलका मीणा 2010 पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का पूरा क्रेडिट अपने माता-पिता और भाई को दिया था।
एसएसपी इससे पहले जालंधर एसएसपी (विजिलेंस) का पद भी संभाल चुकी हैं। वहीं इससे पहले वह पुलिस कमिश्नरेट में एडीसीपी थीं। साथ ही वह पंजाब के चर्चित किडनी कांड की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी की मेंबर भी रह चुकी हैं।
अपने पति आईएएस अमित कुमार और बेटे अयान के साथ एसएसपी अलका मीणा।
अपने बेटे अयान के साथ अलका मीणा।
अलका पति IAS कुमार अमित के साथ।