- Home
- States
- Punjab
- ट्रक ड्राइवर ने अचानक मार दिए ब्रेक, पीछे कारवाले को नहीं मिला संभलने का मौका..मौके पर ही 2 की मौत
ट्रक ड्राइवर ने अचानक मार दिए ब्रेक, पीछे कारवाले को नहीं मिला संभलने का मौका..मौके पर ही 2 की मौत
बठिंडा, पंजाब. दिल दहलाने वाली यह तस्वीर एक ट्रक ड्राइवर की मामूली-सी लापरवाही के कारण सामने आई। यह हादसा डबवाली रोड पर गणपति एन्क्लेव के पास हुआ। कार के आगे चल रहे ट्रकवाले ने किसी कारण से अचानक ब्रेक मार दिए। नतीजा, कार ट्रक में जा धंसी और इसमें बैठे दो लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। 'सेव लाइफ फाउंडेशन' के आंकड़े बताते हैं कि भारत में पिछले 10 सालों में हुए सड़क हादसों में 13 लाख 81 हजार 314 लोगों की मौत हुई। वहीं, 50 लाख 30 हजार 707 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। भारत में हर 3.5 मिनट में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत होती है। इसके अलावा परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि भारत में हर साल 4.5 लाख से अधिक सड़क हादसे होते हैं। इनमें करीब 1.5 लाख लोगों की मौत होती है। देखिए देश में हुए सड़क हादसों की कुछ तस्वीरें..
- FB
- TW
- Linkdin
यह तस्वीर पंजाब के बठिंडा की है। आगे चल रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही कारवाले को संभलने का मौका नहीं मिला। कार सीधे ट्रक में जा धंसी। हादसे में रामपुरा की कलगीधर कॉलोनी के रहने वाले गुरमीत सिंह(52) और बेअंत सिंह (42) की मौत हो गई। ये लोग बीकानेर से बठिंडा आ रहे थे। दोनों के शव कार में ऐसे फंस गए थे कि कार की बॉडी काटकर उन्हें बाहर निकाला जा सका।
यह तस्वीर झारखंड के रामगढ़ की है। यह ट्रक सरायकेला से आ रहा था। ट्रक में सरिये लदे हुए थे। चुटूपालू घाटी पर ड्राइवर स्टीयरिंग से संतुलन खो बैठा। ट्रक वहां एक पुलिया से टकरा गया। इस टक्कर में ट्रक को इतना जोरदार झटका लगा कि उसमें लदे सरिये केबिन को तोड़कर आर-पार हो गए। वे अपने साथ ड्राइवर और क्लीनर को भी धकेलते हुए बाहर ले गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की सरियों के नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार तेज थी।
यह तस्वीर नवी मुंबई की है। 11 सितंबर, 2018 को यह कार ने दो अन्य गाड़ियों को उड़ाने के बाद पलट गई थी।
यह एक्सीडेंट 8 जुलाई, 2019 को दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ था। इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई थी।
यह तस्वीर 19 फरवरी को नई दिल्ली में स्पोर्ट्स कार के एक्सीडेंट की है। कार ने एक साइकिल वाले को टक्कर मारी थी। इसमें कार ड्राइवर की मौत हो गई थी।
यह तस्वीर पिछले साल 2 अक्टूबर को नई दिल्ली में हुए एक्सीडेंट की है। इसमें दो कारें आपस में टकरा गई थीं।
यह तस्वीर पुणे-सोलापुर हाईवे पर लोनी-कालभोर के पास 20 जुलाई, 2019 को हुआ था। इस कार में 9 स्टूडेंट बैठे थे। इनमें से कोई नहीं बचा था।
यह तस्वीर राजस्थान के बूंदी जिले में 26 फरवरी को हुए हादसे की है। बस नदी में गिरने से 24 यात्रियों की मौत हो गई थी, जिनमें 10 महिलाएं थीं।
यह तस्वीर जालंधर की है। 4 मार्च, 2013 को स्कूल बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में अपनी जान गंवाने वाले दो मासूम भाइयों सुखमान और जसकरन की दादी और परिजनों की है।
यह तस्वीर पंजाब के जालंधर की है। हादसा इसी 10 जून का है। इसमें बेकाबू हुआ एक गैस टैंकर कार पर पलट गया था। इस हादसे में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वही, एक महिला टीचर पिचकी कार में फंस गई।
यह तस्वीर नई दिल्ली के रहने वाले राजकुमार छाबरा की है। इनके बेटे सुचित की 15 मई, 2017 को एक कार हादसे में मौत हो गई थी। हादसे में सुचित सहित तीन स्टूडेंट मारे गए थे। कार पंजाबी बाग में फ्लाईओवर से गिर पड़ी थी। कार में 7 स्टूडेंट्स बैठे थे, जो एग्जाम देने जा रहे थे।
यह तस्वीर पुणे के पास घाट पर एक बस के घाटी में पलटने के बाद की है। 28 जुलाई, 2018 को हुए इस हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई थी।
यह तस्वीर पटना के दानापुर के पास हुआ था। यह घटना 11 मई की है। जरा-सी लापरवाही में बस सीधे नाले में जा गिरी।
यह तस्वीर नवी मुंबई में 20 मई, 2019 को हुए हादसे की है। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुए इस हादसे में 2 लोगों की मौत हुई थी।
यह तस्वीर 10 अप्रैल, 2018 को धर्मशाला में हुए हादसे की है। कांगड़ा में हुए इस हादसे में 27 बच्चों सहित 30 लोगों की मौत हो गई थी।
यह तस्वीर बारामुला में बाबा रेशी रोड की है। 11 जुलाई 2012 को हुए हादसे में एक टीचर और स्टूडेंट की मौत हो गई थी। बस में स्कूल के बच्चे पिकनिक मनाने जा रहे थे।
यह तस्वीर पुणे-सोलापुर हाईवे पर लोनी-कालभोर के पास 20 जुलाई, 2019 को हुआ था। इस कार में 9 स्टूडेंट बैठे थे।
यह तस्वीर नई दिल्ली में नेशनल हाईवे-24 पर 29 जून, 2019 का हुए हादसे की है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी।
यह तस्वीर कश्मीर की है। यह हादसा 16 मई, 2012 को हुआ था। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई थी।
यह तस्वीर जम्मू में 1 जुलाई, 2019 को हुए बस हादसे की बाद की है। बस खाई में गिरने से 35 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि उस वक्त 17 घायल थे।