- Home
- States
- Rajasthan
- बचपन के 4 दोस्तों को साथ मिली दर्दनाक मौत, चारों सेना में जाने की एक कमरे में रहकर कर रहे थे तैयारी
बचपन के 4 दोस्तों को साथ मिली दर्दनाक मौत, चारों सेना में जाने की एक कमरे में रहकर कर रहे थे तैयारी
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, भीषण एक्सीडेंट बुधवार रात नागौर के डेगाना-खाटू हाइवे पर हुआ। जब चारों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर एक शादी में शामिल होकर राववालियास गांव लौट रहे थे। इसी दौरान महज 5 किलोमीटर दूर रास्ते में उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। बताया जाता है कि चारों का एक बाइक पर बैठने की वजह से वह निंयत्रण से बाहर हो गई और यह हादसा हो गया।
जिस किसी ने यह भयान हादसा देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए, देखते ही देखते लोगों की मौके पर भीड़ लग गई और पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया। चारों की पहचान राहुल (17), सांवराराम (23) , सोनू (22) और अरविंद (21) के रूप में हुई। चारों दोस्त एक साथ कुचामन में रहकर सेना की तैयारी कर रहे थे।
हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि चारों के शवों को निकालने के लिए पुलिस कई घंटे लग गए। इतना ही नहीं जेसीबी मशीन बुलानी पड़ी तब कहीं जाकर मशक्कत के बाद शवों को को निकाला जा सका। चारों का चेहरा पूरी तरह से पहचानने लायक नहीं बचा था। किसी तरह खून से लथपथ हालत में लाशों को उठाकर मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस ने बताया कि अरविंद अपनी बाइक से पहले तीनों दोस्तों को उनके गांव रावलियावास छोड़ने जा रहा था। इसके बाद वह अपने गांव जाने वाला था। तीनों ने सेना में जाने के सपने देखे थे, लेकिन किस्मत उन्हें एक साथ दुनिया को अलविदा कह गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने गुरुवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया।