- Home
- States
- Rajasthan
- मौत के मुंह में समा गए 4 लोग; मां की गोद में 3 साल की बेटी ने तोड़ा दम, पोते को भी नहीं बचा सका दादा
मौत के मुंह में समा गए 4 लोग; मां की गोद में 3 साल की बेटी ने तोड़ा दम, पोते को भी नहीं बचा सका दादा
| Published : Mar 01 2020, 04:32 PM IST / Updated: Mar 01 2020, 04:52 PM IST
मौत के मुंह में समा गए 4 लोग; मां की गोद में 3 साल की बेटी ने तोड़ा दम, पोते को भी नहीं बचा सका दादा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
इस हादसे में चार की मौत के अलावा 22 यात्री घायल हो गए हैं। जिसमें 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इन को देवगढ़ अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार बस अहमदाबाद से अजमेर आ रही थी, उसमें 40 यात्री सवार थे।
24
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहंच गई। जहां मृतकों की पहचान अजमेर के ब्यावर की 3 साल की बच्ची दक्षिता, उसकी मां प्रियंका, अहमदाबाद की रहने वाली 7 साल की आलिया और 12 साल के अभय प्रताप के रूप में कई गई।
34
मृतक बच्चे अभय के दादा पृथ्वीपाल सिंह परिहार ने बताया कि मेरा पोता अभय मेरी गोद में बैठा सफर कर रहा था। अचानक बस पलटी खा गई और मेरा बच्चा दूरा जा गिरा। वहीं अहमदाबाद के वारिस मलिक भी अपनी बेटी आलिया के साथ बस से यात्रा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बस इधर-उधर लगी और मेरी बेटी नीचे जा गिरी और वह बस की खिड़की के टूटे शीशों के नीचे दब गई।
44