- Home
- States
- Rajasthan
- प्यार के इजहार के बाद पहली बार साथ दिखे IAS प्रदीप और टीना डाबी, एक इवेंट में यूं प्यार में डूबा दिखा कपल
प्यार के इजहार के बाद पहली बार साथ दिखे IAS प्रदीप और टीना डाबी, एक इवेंट में यूं प्यार में डूबा दिखा कपल
जयपुर (राजस्थान). 2015 में यूपीएससी टॉपर आईएएस टीना डाबी अपनी दूसरी शादी को लेकर पिछले दो दिनो से सुर्खियों में हैं। सोमवार रात जैसे ही टीना ने अपने नए लाइफ पार्टनर IAS प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंधने का ऐलान किया है तो हर कोई गूगल पर उनके बारे में सर्च कर रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अपने प्यार का इजहार करने के बाद दोनों पहली बार एक साथ किसी इवेंट में पहुंचे। देखिए जब शादी की अनाउंसमेंट के बाद पहली बार साथ दिखे दोनों...

दरअसल, टीन और प्रदीप मंगलवार को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के बाद जयपुर के हवामहल में चल रहे टाइम ट्रैवल थीम पर बेस्ड फैशन शो में पहुंचे हुए थे। इस दौरान फैशन शो में दोनों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। कई लोगों ने दोनों के साथ सेल्फी और फोटो भी खिचवाईं।
इस दौरान दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली। तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे यह खूबसूरत कपल प्यार में डूबा दिखा। टीना और प्रदीप दोनों ही लोगों से मिले और काफी सहज दिखाई दिए। इवेंट के दौरान हर कोई इनकी लव स्टोरी के बारे में चर्चा करते दिखा।
बता दें कि आईएएस टीना डाबी इस फैशन शो के इवेंट में रैंप वॉक भी करने वाली थीं, लेकिन आखिर समय में उन्होंने रैंप वॉक करने से मना कर दिया। यह फैशन शो राजस्थान स्टेट हैंडलूम डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन की तरफ से आयोजित किया गया था। इवेंट के दौरान दोनों यहां पर आए अन्य साथी आईएएस और आईपीएस से मिले।
टीना डाबी की यह दूसरी शादी है, जबकि प्रदीप गवांडे की पहली शादी है, प्रदीप टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं। लेकिन दोनों के बीच प्यार की केमिस्ट्री देख उम्र का फांसला नहीं दिखता है। टीना की पहली शादी बैचमेट और सेकेंड रैंकर अतहर आमिर से हुई थी। अतहर और टीना ने पिछले साल सहमति से तलाक ले लिया है।
बता दें कि टीना और प्रदीप 20 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन मे बंध जाएंगे। वहीं दो दिन बाद यानि 22 अप्रैल को जयपुर के होटल होलिडे में इनका वेडिंग रिसेप्शन होगा। सोमवार रात टीना ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए प्रदीप गवांडे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो।' इसके कुछ देर बाद दोनों ने शादी के तारीख का भी अनाउंसमेंट कर दिया। प्रदीप गवांडे राजस्थान आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं।