- Home
- States
- Rajasthan
- PHOTOS: लौंग और इलायची से बन रहे सोने के आभूषण, यहां के ज्वेलरी शॉप पर मौजूद है 1.10 करोड़ का हार भी
PHOTOS: लौंग और इलायची से बन रहे सोने के आभूषण, यहां के ज्वेलरी शॉप पर मौजूद है 1.10 करोड़ का हार भी
जयपुर (jaipur). जिस लौंग और इलायची को हम चाय में टेस्ट अच्छा रखने के लिए डालते हैं। वह अब ज्वेलरी में भी काम आने लगी है। चौंकिए मत यह हकीकत है। ऐसा सब कुछ देखने को मिला है राजधानी जयपुर के ज्वेलरी शॉप में (rajasthan news)। जहां इस तरह की ज्वेलरी बन रही है। जिनमें इलायची और लौंग का ही प्रयोग किया गया हो। इतना ही नहीं इस ज्वेलरी शॉप में कई ज्वेलरी आइटम तो ऐसे भी है। जो दिखने में एक ही हो। लेकिन उससे साथ अलग अलग आइटम बन सकते हैं (rajasthan updates)। देखिए मसालों के शेप की ज्वेलरी की तस्वीरे...

इस ज्वेलरी शॉप में करीब 900 से ज्यादा स्टॉल्स लगाई गई है। सभी पर यूनिक आइटम देखने को मिल रहे है। जयपुर ज्वेलरी शो में इस तरीके की ज्वेलरी को देखकर हर कोई हैरान
किसी ने भी पहले कभी नहीं सोचा होगा कि जो इलायची काली मिर्च लौंग और दालचीनी को हम चाय के लिए काम में लेते हैं उससे ज्वेलरी भी बन सकती है।
इतना ही नहीं इस ज्वेलरी में कई आइटम तो ऐसे हैं जिससे सात अलग-अलग आभूषण बनाए जा सकते हैं। हालाकि शुरूआती रूप में दिखने में एक जैसी ही दिखती लेकिन इसके अलग अलग आइटम बन सकते है।
अब जब बात यूनीकनेस की है तो इन ज्वेलरी की कीमत भी यूनिक ही होगी। इस ज्वेलरी शो में कई ज्वेलरी ऐसी है। जिनकी कीमत 1 करोड़ से भी ज्यादा है।
कोई ज्वेलरी 100 साल पुरानी डिजाइन की तो कोई 200 साल पुरानी है। ज्वेलरी शॉप की एक स्टॉल पर करीब 1.10 करोड़ लाख रुपए का एक नायाब पन्ना सेट है।
जबकि 60 लाख कीमत की एक पायल है। इस ज्वेलरी शॉप में सबसे खास है एक ऐसा हार जिसकी कीमत लाखों रुपए की है। इस हार से कंगन ब्रेसलेट और रखड़ी समेत सात आइटम बन सकते हैं।
ज्वेलर्स ने करीब 3 महीने की मेहनत से इन सभी ज्वैलरी को तैयार किया है। जो पहली बार इस ज्वेलरी शॉप में ही देखने को मिला है।
ज्वेलरी शॉप में मसालों से ज्वेलरी बनाने वाली जयपुर की ही रहने वाली डिजाइनर सृष्टि बताती है कि वह हमेशा ज्वेलरी को नेचुरल प्रोडक्ट से रिलेट करना चाहती है। इस तरह की ज्वेलरी उन्हीं का एक प्रयोग है। सृष्टि ने बताया कि मेटल का यूज ज्यादा नहीं हो और ज्वेलरी वजन में भी हल्की हो इसके लिए उन्होंने यह प्रयोग किया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।