- Home
- States
- Rajasthan
- कौन है ये लेडी इंस्पेक्टर, जो टीना डाबी से भी आगे निकली, दिखने में जितनी खूबसूरत-अंदाज उतना ही खतरनाक
कौन है ये लेडी इंस्पेक्टर, जो टीना डाबी से भी आगे निकली, दिखने में जितनी खूबसूरत-अंदाज उतना ही खतरनाक
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर इस लेडी पुलिस ऑफिसर के करीब सात लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। यह अपने वीडियो और फोटोस को लेकर इतनी पॉपुलर रहती है कि महेश कुछ घंटों में ही उन्हें लाखों लोग देख लेते हैं। यह लेडी पुलिस ऑफिसर राजस्थान के जयपुर संभाग में तैनात है। जिसका नाम अंकिता सिंह तंवर है।
अंकिता ने नौकरी लगने के साथ ही अपने जागरूकता के वीडियो बनाना शुरु कर दिए थे। पिछले करीब 2 साल में उनके फॉलोअर्स हजारों से लाखों में तब्दील हो चुके हैं।
अंकिता सिंह तवर की पोस्टिंग हाल ही में जयपुर के नाहरगढ़ थाने में थी। राजधानी जयपुर में इस लेडी पुलिस ऑफिसर का इतना खौफ था कि इलाके में सबसे ज्यादा पर्यटक आने के बाद भी वहां क्राइम रेट काफी कम था। यह लेडी ऑफिसर इतनी दबंग थी कि बदमाश इसका नाम सुनते ही कांपने लगते।
अंकिता सिंह तवर ड्यूटी को पूरा टाइम देने के साथ-साथ अपने परिवार को भी पूरा टाइम देती है। उनके एक छोटा बेटा है। जिसकी परवरिश भी अंकिता सिंह तवर एक गृहिणी की तरह ही करती है। फिर चाहे बेटे को स्कूल ले कर आना हो या फिर उसे घर पर पढ़ाना।
अंकिता सिंह तवर का मानना है कि वर्तमान में टेक्नोलॉजी के युग में साइबर अपराधी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में भोले-भाले लोग सेक्सटॉर्शन जैसे मामलों के शिकार हो रहे हैं। ऐसे अपराधों को रोकने के लिए लोगों को जागरूकता करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर यह अभियान चलाया है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को टिप्स देने के बारे में अंकिता का कहना है अभ्यर्थी कई बार सिलेक्शन के लिए अच्छी तरह से पढ़ाई तो करते हैं। लेकिन अच्छी बुक से न मिलने और प्रॉपर नॉलेज न मिलने के कारण वह नौकरी पाने से चूक जाते हैं। ऐसे में वह अभ्यर्थियों को सबसे जरूरी किताबों और सिलेबस के बारे में बताती रहती है।
सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग की बात करें तो अंकिता सिंह तवर के लाखों फैन हैं। इतना ही नहीं अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली आईएएस टीना डाबी, आईपीएस मृदुल कछावा के फॉलोअर्स भी सब इंस्पेक्टर अंकिता सिंह तवर से कम है।