- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान से एक खौफनाक खबर: इस गांव में हर रात आते सैकड़ों सांप, सुबह हो जाते गायब...रहस्य कोई नहीं जानता
राजस्थान से एक खौफनाक खबर: इस गांव में हर रात आते सैकड़ों सांप, सुबह हो जाते गायब...रहस्य कोई नहीं जानता
जयपुर (राजस्थान). जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र से एक खौफनाक खबर सामने आई है। एक भी सांप देखकर हमारी सांसे ऊपर नीचे हो जाती है, लेकिन जयपुर ग्रामीण के इस गांव में रात के समय इतने सांप आते हैं कि गांव वाले परेशान हो उठते हैं। सांप उनके घरों के अंदर घुस जाते हैं और सवेरे होते ही अचानक नदारद हो जाते हैं । यह घटनाक्रम पिछले 10 दिन से जारी है। इस घटनाक्रम के बाद अब रात के समय गांव वालों ने पहरेदारी करना शुरू कर दिया है। जयपुर के जमवा रामगढ़ क्षेत्र में स्थित राघव दास पुरा की ढाणी गांव का यह पूरा मामला है। हर रात स्नेक कैचर और अन्य ग्रामीण सांपों को पकड़ते हैं और जंगल में ले जाकर छोड़ते हैं।

10 दिन पहले शुरू हुआ था यह सिलसिला
दरअसल, कानोता बांध के समीप राघव दास पुरा ढाणी में एक ही परिवार के चार अलग-अलग घर बने हुए हैं। इन्हीं में से एक घर में रहने वाले गिर्राज मीणा का कहना है कि करीब 8 से 10 दिन हो गए हैं। लगातार रात के 8:00 बजे बाद अचानक सांप आना शुरू हो जाते हैं। कितनी ही निगरानी कर ले लेकिन सांप और उनके बच्चे कहीं ना कहीं से होते हुए घरों के अंदर घुस ही जाते हैं।
हर रात लोग टॉर्च और डंडे लेकर घर के सामने खड़े होते
घर से तमाम खाने-पीने की वस्तुएं ऊपरी कमरों में शिफ्ट कर दी गई हैं। रात होते ही अब टॉर्च और डंडे लेकर निगरानी करना शुरू कर दिया है। गांव वालों का कहना है कि इन्हीं चार घरों में सांप आते हैं और यहां क्यों आते हैं यह किसी को पता नहीं है। इन घरों में रहने वाले लोग अब नाग देवता की पूजा करने की तैयारी कर रहे हैं ।
इतने सपोले आए की परात भर गई
स्थानीय सरपंच विमला देवी ने बताया कि बुधवार को करीब 25 से 30 सांप और उनके सपोले देखे गए थे। उसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को इनकी संख्या और बढ़ गई। शनिवार को तो सैकड़ों सपोले और कुछ बड़े सांप अचानक कहीं से आ गए। सांप के बच्चों को एक परात में जमा किया गया। इन्हीं चार घरों में से अलग-अलग घरों में यह सपोले देखे गए और वहां से जमा किए गए । उसके बाद इन सभी को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है।
यह सांप कहां से आते और कहां जाते यह बना रहस्य
इतने सांप और सपोले आखिर कहां से आ रहे हैं ,इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता जा रहा है। इन्हीं चार घरों में से एक में रहने वाले ग्रामीण रामरतन मीणा का कहना है कि बारिश के बाद सांप निकलते हैं। लेकिन पहली बार है इतनी ज्यादा संख्या में सांप देखे गए हैं। जबकि आसपास के क्षेत्र में इतने बिल सांपों के नहीं है। यह सब कहां आते हैं और कहां चले जाते हैं इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है । गांव के इन्हीं चार घरों में सांपों का दिखना कौतूहल का विषय बना हुआ।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।