- Home
- States
- Rajasthan
- पत्नी को नहीं बताया उसके मायके के 24 लोग मर चुके हैं..बेटी की शादी की रस्में निभाता रहा बेबस पिता
पत्नी को नहीं बताया उसके मायके के 24 लोग मर चुके हैं..बेटी की शादी की रस्में निभाता रहा बेबस पिता
| Published : Feb 27 2020, 01:34 PM IST / Updated: Feb 27 2020, 02:36 PM IST
पत्नी को नहीं बताया उसके मायके के 24 लोग मर चुके हैं..बेटी की शादी की रस्में निभाता रहा बेबस पिता
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
रमेश अपनी बेटी की शादी को लेकर बहुत खुश था। वह यही सोच रहा था कि जल्द ही उसके ससुराल से लोग आ जाएंगे तो विवाह में भात की रस्म हो जाएगी। लेकिन मैरिज गार्डन में कुछ देर बाद ही किसी ने सूचना दी कि जिस बस से उसके साले और परिवार के लोग आ रहे थे वो एक नदी में गिर गई है और उसमें 24 लोगों की मौत हो गई। यह सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और वह मंडप से बाहर जाकर बीच सड़क पर रोने लगा। मेहमानों ने उसको इस हाल में देखा तो वो भी हैरान रह गए।
28
दिल पर पत्थर रखत हुए रमेश ने परिवार से बहुत बड़ा झूठ बोला। यह झूठ तब तक बोला जब तक शादी की सभी रस्में नहीं हो गईं। बेटी बार-बार मामा-मामी को लेकर पूछ रही थी तो पत्नी मायके वालों के आने की राह देख रही थी।
38
ससुराल पक्ष के साथ हुए हादसे की खबर सुनकर रमेश बेसुध हो गया। रिश्तेदारों ने हौंसला बंधाया और कहा- देखो बारात निकल चुकी है। वह कभी भी यहां पहंच सकते हैं। अब तुम बेटी और पत्नी को इस दर्दनाक हादसे के बारे में मत बताना। वो यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।
48
बता दें, 21 अलग-अलग एंबुलेंस से सभी मृतकों के शवों को श्मशान घाट ले जाया गया। ऐसा लग रहा था पूरा गांव खत्म हो गया है। एंबुलेंस के आते ही पूरा शहर गमगीन हो गया।
58
बारातियों ने रमेश के हिम्मत की दाद दी। जो भी उसके पास जाता, उसके चेहरे पर बेटी की शादी की खुशी दिखाई देती थी। लेकिन कुछ देर बाद वो दोस्तों के कंधे पर सिर रखकर रोता था।
68
एक साथ हादसे में मारे गए 24 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया।
78
21 लोगों की एक साथ निकली अंतिम यात्रा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी शामिल हुए।
88
इस दर्दनाक एक्सीडेंट में मरने वालों में दो परिवार ऐसे थे, जिनमें पति-पत्नी और एक-एक बच्चे शामिल थे।