- Home
- States
- Rajasthan
- 3-3 फीट के अंतर पर जलाईं 22 अर्थियां, चिता देखते ही गश खाकर गिर पड़े परिजन..लपटों से तेज थीं चीखें
3-3 फीट के अंतर पर जलाईं 22 अर्थियां, चिता देखते ही गश खाकर गिर पड़े परिजन..लपटों से तेज थीं चीखें
| Published : Feb 27 2020, 05:39 PM IST
3-3 फीट के अंतर पर जलाईं 22 अर्थियां, चिता देखते ही गश खाकर गिर पड़े परिजन..लपटों से तेज थीं चीखें
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
जब एक साथ इतने लोगों का अंतिम संस्कार किया गया तो लोग बोले-हमने अपनी पूरी जिंदगी में ऐसा दुखद दिन कभी नहीं देखा। जहां एक साथ एक ही परिवार से संबंध रखने वाले 22 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया हो।
25
मुक्तिधाम में हर तरफ मौत की चीखे सुनाई दे रहीं थीं। मृतकों के परिजन इस हादसे में जान गंवाने वाले के शव को देखकर गश खाकर गिर रहे थे। अंतिम यात्रा में आए लोग किसी तरह से उनको संभाल रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे कोई बहुत बड़ी त्रासदी हो गई हो।
35
पुलिस और प्रशासन ने 22 शवों को एक साथ मुक्तिधाम तक ले जाने के लिए जवाहर नगर से किशोरपुरा मुक्तिधाम करीब 4 किलोमीटर में ग्रीन कॉरिडोर बनाया था।
45
इस दर्दनाक एक्सीडेंट में मरने वालों में दो परिवार ऐसे थे, जिनमें पति-पत्नी और एक-एक बच्चे की मौत हो गई और एक-एक बच्चा बच गया। जैसे ही गांव के लोगों को इस हादसे की खबर लगी तो पूरा गांव मृतकों के घर नम आंखों से दौड़ पड़ा। परिजन बुरी तरह चीख-चीखकर अपने बेटे-बहू का नाम ले रहे थे।
55
कोटा में जिस रास्ते से भी मृतकों की अर्थियां निकलीं लोग सड़क किनारे खड़े होकर उनको प्रणाम कर रहे थे। सब जुबान पर बस यही था कि भगवान अब ऐसा किसी के साथ नहीं करना।