- Home
- States
- Rajasthan
- इस मंदिर की दानपेटी से निकला करोड़ों का खजाना, गहने और चांदी का आईफोन तक..पैसा गिनने में लगेंगे 10 दिन
इस मंदिर की दानपेटी से निकला करोड़ों का खजाना, गहने और चांदी का आईफोन तक..पैसा गिनने में लगेंगे 10 दिन
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, हर महीने श्री सांवलिया सेठ मंदिर की दानपेटी खोली जाती है। इस बार इसे मंगलवार यानि कृष्ण चतुर्दशी के दिन खोली गई। दो दिन से लगातार नोटों की गिनती की जा रही है, जिसमें मंदिर समिति ने करीब 150 से ज्यादा लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। लेकिन अबी तक गिनती पूरी नहीं हो पाई है। हार बार की तरह इस बार भी कम से कम नोटो को गिनने में 8 से 10 दिन का समय लगेगा। फिलहाल अभी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट बंद रहे, अब गुरुवार को मंदिर खोला जाएगा।
यह दानपेटी श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैयादास वैष्णव, ADM और मंदिर मंडल के CEO रतन कुमार स्वामी की मौजूदगी खोली गई। साथ ही दर्जनों पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में तैनात हैं। दानपेटी में नकदी के साथ-साथ मनी ऑर्डर और डॉलर के रुप में भी रुपए मिले। इनके साथ ही श्रद्धालुओं मन्नत की पर्चियां भी मिली हैं।
श्री सांवलिया मंदिर को लेकर ऐसी ऐसी मान्यता है कि जो श्रृद्धालु यहां जितना भी चढ़ावे में चढ़ाते हैं, सांवलिया सेठ उनके खजाने को उससे कई गुना भर देते हैं। इतना ही नहीं यहां पर कई लोगों ने अपनी साल या महीने की इनकम का एक हिस्सा यहां पर रखकर जाते हैं। वह हर माह यहां आते हैं और अपना हिस्सा रखकर चले जाते हैं। यह राशि 2 से लेकर 20 फीसदी तक है। मान्यता है कि भगवान इसे कई गुना कर देते हैं।
सांवलिया जी मंदिर में करीब 500 लोगों का स्टाफ है। जो मंदिर की देखरेख में लगा हुआ है। दानपात्र से निकलने वाली राशि से मंदिर ट्रस्ट कई सेवा कार्य भी करती है। आसपास के करीब 25 गांवों का विकास भी इसी दान की गई राशि से होता है। जैसे शिक्षा, चिकित्सा, धार्मिक आयोजन, विकास और मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने में यह राशि खर्च करता है।
बताया जाता है कि यहां दिल से मांगी हुई हर मनोकामना पूरी होती है, सांवलिया भगवान हर किसी की खाली झोली को भर देते हैं। इसलिए तो कहते हैं कि यहां मुराद से ज्यादा मांगने वाला पाता है। सांवलिया मंदिर में नेता और या अभिनेता सभी यहां आकर हाजिर लगाते हैं। देश के सबसे बड़े और अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का परिवार यहां कई बार दर्शन के लिए आ चुका है। इतना ही नहीं उनके पिता उद्योगपति धीरूभाई अंबानी पत्नी कोकिलाबेन अंबानी संवालिया दरबार में हाजिरी लगा चुकी हैं। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र, शक्ति कपूर और संजय दत्त यहां मन्नत मांग चुके हैं।