- Home
- States
- Rajasthan
- एक विधायक बना दूल्हा तो दूसरा बना ड्राइवर, देखिए अपनी डॉक्टर दुल्हनिया को अलग अंदाज में लेकर आए MLA
एक विधायक बना दूल्हा तो दूसरा बना ड्राइवर, देखिए अपनी डॉक्टर दुल्हनिया को अलग अंदाज में लेकर आए MLA
जयपुर. राजथान में कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने सुजानगढ़ की डॉक्टर मोनिका को दुल्हन बनाकर शादी के सात फेरे लिए। इस दौरान जब दूल्हा बने विधायक की गाड़ी के ड्राइवर को लोगों ने देखा तो वह चौंक गए, क्योंकि उनके ड्राइवर कोई साधारण आदमी नहीं, बल्कि एमएलए विधायक मुकेश भाकर थे, जो कार को ड्राइव कर रहे थे। देखिए इस अनोखी शादी की खास तस्वीरें...

दरअसल, 29 साल के विधायक रामनिवास गावड़िया 15 मार्च को शादी की और 16 मार्च को अपनी दुल्हनियां लेकर घर आए। 18 मार्च को जयपुर में रिसेप्शन रखा गया है। जिसमें कई राजनीतिज्ञ हस्तियां शामिल होने वाली हैं। बताया जा रहा है कि इस पार्टी में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी शिरकत कर सकते हैं।
विधायक दूल्हे के ड्राइवर बने विधायक मुकेश भाकर न सिर्फ दूल्हे को लेकर पहुंचे थे, बल्कि अन्य बारातियों के साथ उन्होंने जमकर डांस भी किया। जब लोगों ने उनको आम आदिमों की तरह नाचते देखा तो कहने लगे एक दोस्त ही ऐसा कर सकता है। शादी में मुकेश भाकर का उत्साह देखते ही बन रहा था
बता दें कि दू्ल्हा बने विधायक रामनिवास गावड़िया परबतसर से विधायक हैं। वहीं उनकी दुल्हन यानि पत्नी मोनिका सिंह सुजानगढ़ में डॉक्टर हैं। मोनिका की दादी सरपंच रह चुकी हैं। उनके पिता जेठाराम सिंह हैं। यह शादी विधायक के पैतृक गांव जसराना में संपन्न हुई।
रामनिवास गावड़िया राजस्थान विश्वविद्यालय में बीपी विभाग के छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं।हाल ही में हुई राहुल गांधी के नागौर दौरे के दौरान भी रामनिवास गावड़िया उनके साथ नजर आए थे। नागौर जाते वक्त राहुल गांधी ने परबतसर में रुककर रामनिवास गाविड़िया से मुलाकात की थी।
अपने दोस्त रामनिवास गावड़िया की शादी में विधायक मुकेश भाकर डांस करते हुए।