- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान विधानसभा में गूंजा रीट पेपर लीक का मुद्दा, बीजेपी विधायकों ने लहराई तख्तियां, सीबीआई जांच की मांग
राजस्थान विधानसभा में गूंजा रीट पेपर लीक का मुद्दा, बीजेपी विधायकों ने लहराई तख्तियां, सीबीआई जांच की मांग
- FB
- TW
- Linkdin
बीजेपी विधायक रीट पेपर लीक मामले की CBI जांच की मांग करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे। राज्यपाल का अभिभाषण जैसे ही शुरू हुआ विपक्षी विधायक नारेबाजी करने लगे। खुद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया रीट परीक्षा की CBI जांच की मांग की तख्ती लेकर खड़े हो गए और हंगामा करने लगे।
इस दौरान बीजेपी विधायकों के हाथ पर काली पट्टी बंधी हुई थी। इसी तरह RLP के तीनों विधायक नारायण बेनीवाल, पुखराज और इंदिरा देवी REET की सीबीआई जांच की मांग को लेकर वेल में आ गए तथा बाद में राज्यपाल के अभिभाषण का वॉकआउट कर सदन से चले गए।
हालांकि इस बीच राज्यपाल ने विधायकों से सीट पर बैठने का आग्रह कर कहा कि सदन चलता रहेगा, आप डटकर विरोध करें, इसमें कोई हर्ज नहीं है। राज्यपाल ने करीब एक घंटे तीन मिनट के अभिभाषण के दौरान बीजेपी विधायक रीट की सीबीआई जांच की मांग करते रहे और नारेबाजी चलती रही।
वहीं राज्यपाल के अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की सदन के वेल में मुलाकात हुई। राज्यपाल के सदन से जाने के बाद गहलोत वसुंधरा राजे के पास पहुंचे और कहा कि आप लोग बैठे-बैठे ही ये तख्तियां दिखा देते तो हम विरोध मान लेते, घंटे भर खड़े रहने की क्या जरूरत थी?
इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के विधायक भी राजे के पास खड़े थे। दोनों नेताओं ने लाइट मूड में बातचीत की और हंसी-मजाक का दौर भी चला। लंबे समय बाद सदन के भीतर ऐसा नजारा देखने को मिला। जिसके बाद इसकी खूब चर्चा भी हो रही है।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में केंद्रीय मंत्री ने SDM को लगाई फटकार, सुनाई खरी-खोटी, कहा-ज्यादा राजनीति करनी है तो नौकरी छोड़ दो
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस छोड़कर जाने वालों पर CM गहलोत का तंज, कहा-पार्टी एक समुद्र की तरह, राहुल गांधी की वो बात याद रखूंगा