- Home
- States
- Rajasthan
- जयपुर के होटल में आग: आधी रात बाद बार बंद कर सोया था स्टाफ कि तभी धुआं देख फूली सांस, इधर-उधर भाग सभी को जगाया
जयपुर के होटल में आग: आधी रात बाद बार बंद कर सोया था स्टाफ कि तभी धुआं देख फूली सांस, इधर-उधर भाग सभी को जगाया
- FB
- TW
- Linkdin
होटल के एक स्टाफ के मुताबिक एमआई रोड पांच बत्ती स्थित होटल लेजर इन में सुबह करीब तीन बजे आग लग गई। आग होटल के रूफ टॉप पर बने बार से लगी थी, जिससे होटल का सबसे ऊपरी मंजिल चपेट में आ गया। आग काबू पाने के लिए शुरु में तीन दमकल की गाड़ियां पहुंची लेकिन बाद में 15 गाड़ियों ने मिलकर आग बुझाया।
आग को देखते ही कुछ कर्मचारी होटल के कमरों की तरफ भागे। किसी का डोर बेल बजाया तो किसी का दरवाजा खटखटा सभी गेस्ट को उठाया और उन्हें अलर्ट किया। थोड़े ही देर में होटल पूरी तरह खाली करा दिया गया। स्टाफ की सतर्कता की वजह से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई।
इसकी सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। जैसे ही पुलिस वहां पहुंचे होटल स्टाफ के साथ मिलकर हर कमरे की जांच की और मेहमानों को नींद से जगाकर बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि होटल में लोगों के फंसने की जानकारी मिली थी तो तुंरत सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया गया और उसके बाद सिविल डिफेंस ने भी मोर्चा संभाला।
टीम को लीड करने वाले महेन्द्र कुमार ने बताया कि हमारा पहला उद्देश्य था किसी भी तरह की जनहानि नहीं हो और सामूहिक प्रयासों से हम इसमें सफल भी हुए। हालांकि धुआं फैलने से एक दमकलककर्मी और एक सिविल डिफेंस कर्मी जरुर कुछ देर के लिए बीमार हुए, लेकिन स्थिति पर काबू पा लिया गया। इस आगजनी में लाखों के नुकसान की आशंका है।
जहां आग लगी वहां होटल के कई स्टाफ सो रहा था। उनको दरवाजे तोडकर बाहर निकाला गया। ऊंचाई तक जाने वाली दमकल की मदद से उनको नीचे उतारा गया और बाद में पूरी तरह से आग को काबू किया गया। आग के चलते आसपास के क्षेत्र की बिजली कुछ देर के लिए बंद भी की गई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिल रही है।
इसे भी पढ़ें-जयपुर के होटल में लगी आग, कई लोग झुलसे, तीन घंटे चला बचाव अभियान
इसे भी पढ़ें-राजस्थान के जैसलमेर में भयानक हादसा: चलती बस में फैला करंट, 2 भाइयों समेत 3 की मौत, चिपके यात्री चीखते रह गए