- Home
- States
- Rajasthan
- 19 साल की बेटी की मां बनी ब्यूटी क्वीन, जयपुर की श्वेता डाहड़ा ने जीता मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 का ताज
19 साल की बेटी की मां बनी ब्यूटी क्वीन, जयपुर की श्वेता डाहड़ा ने जीता मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 का ताज
- FB
- TW
- Linkdin
श्वेता के हसबैंड कर्नल रमन डाहड़ा की पोस्टिंग हैदराबाद में हैं। उनकी बेटी 19 साल की है और वह ग्रेजुएशन कर रही है, जबकि बेटे की उम्र् 15 साल है और वह 10वीं में है। श्वेता की इस सफलता के पीछे उनके पति और पूरी फैमिली का हाथ है।
श्वेता ने बताया कि मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 पेजेंट के लिए उन्हें चार दिन की ट्रेनिंग दी गई। मेडिटेशन, इंटरएक्शन, क्यू एंड ए राउंड, जीके डिस्कशन, कैटवॉक, कोरियोग्राफर और फोटोग्राफी के सेशन हुए। हर एक मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी। फिनाले में चार राउंड हुए और 22 22 कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ श्वेता ने यह पेजेंट अपने नाम किया।
शादी के बाद श्वेता ने आर्मी के कई फैशन इवेंट्स में हिस्सा लिया। कई कॉम्पटिशन भी जीता। लेकिन फैमिली और बच्चों की जिम्मेदारी के सामने उन्हें काफी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा। श्वेता बताती हैं कि उन्होंने बेटी को भी आगे बढ़ाने का काम किया है। फैमिली सपोर्ट बिना उनके लिए कुछ भी पॉसिबल नहीं था।
श्वेता खुद को काफी फिट रखती हैं। वे सर्टिफाइड फिटनेस ट्रेनर और वैलनेस कोच भी हैं। उन्हें फिट रहना काफी पसंद भी है। मॉर्निंग वॉक और जिम उनकी रुटिन का हिस्सा है। वे बताती हैं कि पति ने हमेशा इस तरह के इवेंट में भाग लेने के लिए उनका सपोर्ट किया।
श्वेता डाहड़ा बताती हैं कि बचपन से ही उन्हें डांस, म्यूजिक, सिंगिंग और फैशन का शौक था। स्कूल में कई प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करती थीं। म्यूजिकल शो में भी नेशनल लेवल पर परफॉर्म किया है। पिता सेना में थे तो शादी भी सेना के अफसर से हो गई। फैमिली बढ़ी तो शौक पीछे छूट गया। लेकिन जब फैमिली ने सपोर्ट किया तो उन्होंने पार्टिसिपेट किया और ताज जीतने के बाद अब वो काफी अच्छा महसूस कर रही हैं।