- Home
- States
- Rajasthan
- होली पर पिता को रंग लगाने जा रही थी अफसर बेटी, रास्ते में मिली दर्दनाक मौत..कलर की जगह खून से हुई लाल
होली पर पिता को रंग लगाने जा रही थी अफसर बेटी, रास्ते में मिली दर्दनाक मौत..कलर की जगह खून से हुई लाल
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट रविवार शाम टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में ढिकोलिया गांव के पास हुआ। जहां जयपुर की बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) शिल्पी मीणा अपने पति संदीप कुमार के साथ स्विफ्ट कार से घर सवाई माधोपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार एक खंभे से जा टकराई। टक्कर खाते ही कार दो से तीन पलटी खाते हुए खेत में जा पलटी। जिसमें CDPO शिल्पी मीणा की मौके पर मौत हो गई और पति बेसुध हो गए।
बता दें कि हादसे में घायल संदीप कुमार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में एक अधिकारी के तौर पर नौकरी करते हैं। बताया जाता है कि हादसे होते ही वह बेहोश हो गए थे। उनको यह भी नहीं पता कि उनकी पत्नी अब इस दुनिया में है भी या नहीं। वह होश आते ही पत्नी शिल्पी मीणा का नाम पुकारते हैं, लेकिन कुछ देर बाद फिर बेसुध हो जाते हैं।
हादसे की वजह सामने से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में कार सड़क किनारे लगे पोल से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद कार पलट कर सड़क किनारे गिर गई। दोनों ने कार के नीचे से निकलने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं निकल सके। (फोटो दैनिक भास्कर)
बता दें कि पति-पत्नी इसी स्विफ्ट कार से पिता के घर जा रहे थे।