- Home
- States
- Rajasthan
- चमत्कारी गणपति मंदिर में विनती करने पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, सामने आई वजह..यहां हर मनोकामना होती है पूरी
चमत्कारी गणपति मंदिर में विनती करने पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, सामने आई वजह..यहां हर मनोकामना होती है पूरी
जयपुर (राजस्थान). कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा शुक्रवार को राजधानी जयपुर पहुंचे। जहां उन्होंने चमत्कारी प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश जी के मंदिर पहुंच बप्पा के दर्शन किए। बताया जाता है कि वाड्रा ने करीब एक घंटे से ज्यादा गणपति के चरणों में बैठकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। फिर बप्पा से अपने लिए आर्शीवाद मांगा और मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से मुक्ति का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं मंदिर का इतिहास और चमत्कार..
- FB
- TW
- Linkdin
सुबह-सुबह किए बप्पा के दर्शन
दरअसल, रॉबर्ट वाड्रा शुक्रवार सुबह 7 बजे ही दिल्ली से स्पाइस जेट की फ्लाइट से जयपुर एयरपोर्ट पहुंच गए थे। जहां से उनका सीधा काफिला राजधानी की होटल ग्रैंड उनियारा के लिये रवाना हुआ। इसके बाद करीब 8: 30 पर वह मोती डूंगरी पहुंचकर गणेश जी के दर्शन किए।
500 सालों से ज्यादा पुराना है यह मंदिर
बता दें कि राजस्थान के जयपुर में मोती डूंगरी गणेश प्रतिमा का इतिहास 500 सालों से ज्यादा पुराना माना जाता है। इस मूर्ति को 1761 में जयपुर के राजा माधौसिंह की रानी के पैतृक गांव मावली (गुजरात) से लेकर आई थीं। जिसके बाद मोती डूंगरी में स्थपना की गई और भव्य मंदिर बनवाया गया। मोती डूंगरी गणेश के प्रति राजस्थान ही नहीं कई राज्यों के भक्तों की आस्था है। गणेश उत्सव के दौरान यहां 50 हजार से ज्यादा लोग रोज दर्शन करने के लिए आते हैं। वहीं बुधवार के दिन यहां हाजरों लोग पहुंचते हैं और यहां मेला लगा रहता है।
सूंड़ में लड्डू चढ़ाने से पूरी होती मनोकामना
यहां दाहिनी सूंड़ वाले गणेशजी की विशाल प्रतिमा स्थापित है। जिसको सिंदूर लगाया गया है जो कि काफी आकर्षक लगता है और आने वाले हर भक्त का मन मोह लेती है । बताया जाता है कि सूंड़ वाले गणेशजी को जो भी दिल से लड्डू चढ़ाता है उसकी मनोकाना बप्पा पूरी करते हैं। यहां रोज हाजरों किलो लड्डू का प्रसाद गणपति को चढ़ता है।
इसलिए बप्पा से विनती करने आए हैं वाड्रा
बता दें कि वाड्रा के राजस्थान दौरे को देखते हुए राज्य और जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। सूत्रों के मुताबिक वाड्रा का आज दिनभर जयपुर में रुकने का कार्यक्रम है। बप्पा के दर्शन करने के बाद वाड्रा ने एक टीवी चैनल को भी अपना इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए जल्द ही राजनीति में आने के संकेत दिए। वाड्रा कहा कि वह नियमित रूप से देश हित में जनता से जुड़े हुए मुद्दे उठाते रहते हैं। बस उनको अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से मुक्त होने का इंतजार है।
दर्शन करने के बाद दिए ये संकेत
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा ने कहा कि मेरे चाहने वाले जनता चाहती है कि मैं भी जल्द राजनीति में आकर कोई बड़ी जिम्मेदारी लूं। किसी क्षेत्र का प्रतिनिधि बनकर जनता की सेवा करने में आगे आऊं। वाड्रा ने कि वह करीब 25 साल से गांधी परिवार से जुड़ा हूं। जनता की पुकार है कि मैं भी राजनीति में खुलकर आऊं। हालांकि उन्होंने कहा कि मुझ पर जो आरोप लगाए गए हैं वह निराधार हैं, सभी झूंठे हैं, सभी एजेंसियों को मैंने सारे कागज दे दिए हैं। सिर्फ मेरी लिए मुश्किलें पैदा करने के लिए यह आरोप लगाए गए हैं जो कि बेबुनियाद हैं।
राजनीति में खुलकर आना चाहते वाड्रा
एक सवाल के जवाब में वाड्रा ने कहा कि वह बिजनेस के लिहाज से अपना काम करता हूं। लेकिन गरीबों व जरूरतमंदों के लिए मैं रोज मदद करता हूं। वह जो भी कहते हैं उसको पूरा करता हूं। हाल में जब पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़े तो मैं अपने ऑफिस साइकिल चलाकर पहुंचा था। ताकि देश को यह संदेश जाए की जनता केंद्र सरकार और महंगाई से कितनी परेशान है। मैं फिलहाल राजनीति से जरुर दूर हूं, लेकिन मुद्दे लगातार उठाता रहता हूं।
विधि-विधान से पूजा करते हुए रॉबर्ट वाड्रा