- Home
- States
- Rajasthan
- ये हैं सचिन पायलट की बहन, भाई की तरह दिलचस्प है उनकी भी लव स्टोरी..इस बिजनेसमैन से की है शादी
ये हैं सचिन पायलट की बहन, भाई की तरह दिलचस्प है उनकी भी लव स्टोरी..इस बिजनेसमैन से की है शादी
जयपुर, दो दिन बाद रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा, यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। जहां देशभर की बहने अपने भाईयों की रक्षा के लिए उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं। इसी मौक पर आपको बता रहे राजस्थाने के डिप्टी सीएम रहे और कांग्रेस विधायक सचिन पायलट की बहन के बारे में, जिनकी निजी जिंदगी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। उनको अपने पिता और भाई की तरह राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है, वह बिजनेसमैन वुमन हैं। लेकिन वह भाई सचिन के साथ राजनीतिक मौके पर दिखाई देती हैं। जब सचिन पायलट डिप्टी सीएम की शपथ ले रहे थे तो उस दौरान वह मौजूद थीं।
- FB
- TW
- Linkdin
सचिन पायलट की इकलौती बहन हैं, जिनका नाम सारिका है, जो इस समय अपने पति के साथ दिल्ली में रहती हैं। बता दें कि सचिन की ही तरह उनकी बहन सारिका की लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है । सारिका पायलट ने अपने स्कूल फ्रेंड बिजनेसमैन विशाल चौधरी से 2000 में शादी की है। बताया जाता है कि शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। इसके बाद घरवालों की मंजूरी के बाद उन्होंने शादी कर ली।
एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में सारिका ने बताया था कि वह विशाल को स्कूल लाइम से जानती हैं। हम दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे, जब हम सिर्फ दोस्त थे और कभी-कभी ग्रुप में मिलते थे। कभी सोचा नहीं था कि हम दोनों एक बार फिर मिलेंगे।
अपनी स्कूलिंग की पढ़ाई करने के बाद सारिका मुंबई में फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडक्शन कोर्स की पढ़ाई करने के लिए गईं। जहां एडमिशन के दौरान उनकी मुलाकात एक बार फिर विशाल चौधरी से हुई। बता दें कि विशाल भी यहां पर टीवी प्रोडक्शन की पढ़ाई करने के लिए आए हुए थे। इस दौरान दोनों में एक बार फिर दोस्ती हो गई। अक्सर क्लास के बाद दोनों मिलने लगे और फोन पर भी बातें करने लगे। वह एक दूसरे को पसंद करने लगे और इस तरह उनकी लवस्टोरी बढ़ती चली गई।
सारिका और विशाल ने एक दूसरे के साथ जीवन बिताने का फैसला किया। क्योंकि दोनों की सोच एक जैसी थी, इसिलए वह शादी करने के लिए राजी हो गए। फिर दोनों ने मिलकर टीवी प्रोडक्शन की तरफ रुख किया और दूरदर्शन के लिए 'सैनिक', सोनी टीवी के लिए 'आई लव यू' जैसे शो बनाए। लेकिन सारिका इसमें ज्यादा कामयाब नहीं हुई तो उन्होंने इस काम को छोड़ दिया।
फिर सारिका ने अपने पति के साथ मिलकर होटल-रेस्त्रां के बिजनेस करने लगीं। इसके बाद दोनों ने इसी बिजनेस को अपना करियर बना लिया। आज विशाल और सारिका के दो बच्चे हैं, जहां बेटी सुहाना तो बेटे के नाम वीर पायलट है।