- Home
- States
- Rajasthan
- होली के दिन बेरंग हुई दुनिया: सेलिब्रेशन के साथ बचपन के 3 दोस्त जिंदा जले, बड़ा भयानक था मौत का वो पल
होली के दिन बेरंग हुई दुनिया: सेलिब्रेशन के साथ बचपन के 3 दोस्त जिंदा जले, बड़ा भयानक था मौत का वो पल
जयपुर. राजस्थान में होली के दिन तीन परिवारों में एक साथ मातम पसरा गया। माता-पिता रंग लगाने की जगह खून से सने अपने बेटों के शव देख बिलख रहे हैं। यहां नागौर जिले में होली का कार्यक्रम देखकर वापस अपने घर लौट रहे चार दोस्तों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार पलटते ही उसमें आग लग गई, जिसमें जलकर तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था कि वह बचाओ-बचाओ चीखते रहे, लेकिन मौके पर कोई उनको बचाने वाला भी मौजूद नहीं था।

दरअसल, यह दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट नागौर जिले जायल क्षेत्र में हुआ, जिसमें तीन दोस्त एक साथ होली के दिन दुनिया को अलविदा कह गए। पुलिस ने तीनों की पहचान म महेंद्र (30), लालाराम (32) और अमरसिंह (23) के रुप में की। फिलहाल घायल युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने उसे स्थानीय लोगों की मदद से पास के ही अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
मौके पर पहुंची पुलिस को तीनों की लाश बाहर निकलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से जल चुका था। इतना नहीं तीनों शव पूरी तरह से काले पड़ चुके थे। यह भयानक मंजर देख देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। (हादसे में जिंदा बचा एक दोस्त)
बता दें कि मृतकों में एक युवक महेंद्र झलालड़ क्षेत्र का रहने वाला था। वहीं लालाराम और अमरसिंह कुसिया गांव के रहने वाले थे। चारों दोस्त कार से ही एक साथ गैर नृत्य देखने के लिए निकले थे। वह आपस में मस्ती करते हुए घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी यह मस्ती मौत तक ले गई। कार से चालक ने कंट्रोल खोया और वह राध के अंधेरे में कई पलटी खाते हुए पलट गई।
हादसे वाली कार को देखकर समझ सकते हैं कि हादसा कितना भयानक रहा होगा। गाड़ी की पूरी बॉडी जलकर काली पड़ चुकी है। क्रेन की मदद से उसे हाइवे से हटाकर एक तरफ किया गया।
हादसा का पता चलते ही परिवार में मामत बिखर गया। मृतक बच्चों का शव देख माता-पिता बुरी तरह चीख रहे हैं। कोई कह रहा है कि हे होली मैया तूने हमारा त्यौहार के दिन सब कुछ छीन लिया। तो कोई बिलखते हुए कह रहा है कि इस होली में हमारी दुनिया बेरंग कर दी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।