'मत उड़ियो, तू डरियो.. ना कर मनमानी, मनमानी.. घर में ही रहियो..ना कर नादानी'
| Published : Apr 11 2020, 02:16 PM IST
'मत उड़ियो, तू डरियो.. ना कर मनमानी, मनमानी.. घर में ही रहियो..ना कर नादानी'
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
राजस्थान पुलिस ने कहा है कि उनका मकसद लोगों को समझाइश देना है, ताकि लॉक डाउन का पालन हो सके।
210
यह तस्वीर बताती है कि लोग कोरोना संक्रमण की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं।
310
एक दिन भी ऐसा नहीं गया, जब लॉक डाउन का उल्लंघन न हुआ हो।
410
हर तरह से समझाने के बाद भी लोग संकट को नहीं समझ रहे हैं।
510
पुलिस तफरी करने वालों को इस तरह सजा भी दे रही है, फिर भी लोग नहीं सुधर रहे।
610
न चाहते हुए भी पुलिस को कई बार बल का प्रयोग करना पड़ता है।
710
लोग न ता कर्फ्यू का पालन कर रहे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का।
810
ऐसे दृश्य देश में हर जगह देखने को मिल जाएंगे।
910
पढ़े-लिखे लोग भी लॉक डाउन का उल्लंघन करते दिख जाते हैं।
1010
पुलिस के लिए नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाना बड़ा मुश्किल होता है।