- Home
- States
- Rajasthan
- अरबों के महल में रहने वाली प्रिंसेस खूबसूरती में एक्ट्रेस को देती हैं मात, 11 साल पहले खो चुकी हैं पति
अरबों के महल में रहने वाली प्रिंसेस खूबसूरती में एक्ट्रेस को देती हैं मात, 11 साल पहले खो चुकी हैं पति
- FB
- TW
- Linkdin
जयपुर से करीब बीस किलोमीटर दूरी पर स्थित चौमू राजघराना करीब 1565 में अस्त्तिव में आया। राज घराने के राजाओं ने मुगलों और अंग्रेजों से लोहा लिया। वर्तमान में चौमू का एक बड़ा हिस्सा जयपुर शहर और ग्रामीण में आता है। राजा करण सिंह ने इसकी नीवं रखी थी। अब रुक्क्षमणि कुमारी यहां की रानी है।
रक्क्षमणि कुमारी की शादी महाराज आदित्य कुमार के साथ हुई थी। सेना मे मेजर आदित्य कुमार जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन पराक्रम में साल 2011 में शहीद हो गए थे।
32 साल की उम्र में रुक्षमणि जीवनसाथी को खोने के बाद टूटी नहीं, बल्कि मजबूती के साथ परिवार को संबल दिया और अब बच्चों और महिलाओं के लिए सोशल वर्क कर रही हैं। उनको देखकर नहीं लगता है कि वो इतने बड़े दुख से गुजरी हैं। अक्सर उनके चेहरे पर मुसुकुराहट बनी रहती है।
अब रुक्क्षमणि कुमारी अपने बेटे महाराज पृथ्वीराज के साथ रह रही हैं जो करीब पंद्रह साल के हैं। चौमू में किले में ही वे निवास करती हैं जिसकी कीमत अगर निकाली जाए तो आज के समय में अरबों रुपए है।
अब रुक्क्षमणि कुमारी अपने बेटे महाराज पृथ्वीराज के साथ रह रही हैं जो करीब पंद्रह साल के हैं। चौमू में किले में ही वे निवास करती हैं जिसकी कीमत अगर निकाली जाए तो आज के समय में अरबों रुपए है।
अब हम बात राजकुमारी के वर्तमान की करते हैं। वे एक एनजीओ चलाती हैं जो गरीब बच्चों और महिलाओं के उत्थान का काम करता है। कुछ विदेशी संस्थाओं के साथ मिलकर वे तीन बड़े प्रोजेक्ट और चला रही हैं जिनमें वृक्षा रोपण, महिलाओं का उत्थान और छोटे बच्चों का एक प्रोजेक्ट है।
रानी ने छोटे बच्चों को जूते पहनाने के लिए चल रहे इस प्रोजेक्ट को स्टार शू प्रोजेक्ट नाम दिया गया है। अब तक रूक्क्षमणि कुमारी और उनकी टीम उनके एनजीओ के अनुसार सरकारी स्कूलों में अब तक करीब 23 हजार छोटे बच्चों जूते पहनाए जा चुके हैं।
रूक्क्षमणि कुमारी अब वर्तमान में चौमू क्षेत्र में लगातार जनता के संपर्क में है। कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हो या फिर अन्य बड़ा आयोजन वे मौजूद रहती हैं। क्योंकी अब उनका मकसद है राजनीति में आना, इसलिय तो वह यहां से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ना चाह रही हैं।