- Home
- States
- Rajasthan
- इस हुनर के लाखों दीवानेः कभी जिस बेटी को पिता ने 12 दिन कमरे में बंद रखा, अब वही सलमान संग मचाएगी धमाल
इस हुनर के लाखों दीवानेः कभी जिस बेटी को पिता ने 12 दिन कमरे में बंद रखा, अब वही सलमान संग मचाएगी धमाल
नागौर (राजस्थान). 1 अक्टूबर से बिग बॉस 16 शुरू होने वाला है। जहां एक बार फिर सुपरस्टार सलमान खान शो के होस्ट करते नजर आएंगे। वहीं इस बार शो में मजेदार और एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट देखने को मिलेंगे। इसी बीच एक नया नाम सामने आया है, राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता शहर की रहने वाली तस्लीमा बानो उर्फ गौरी नागौरी का...जो जल्द ही बिग बॉस के शो में दिखने वाली है। पढ़िए गौरी नागौरी की कहानी जो संघर्ष, जुनून और रोमांच से भरी हुई है...

24 साल की इस तसलीमा बानो को आप उसके रियल नाम से भले ही नहीं जानते हो लेकिन जब इसका नाम गौरी नागौरी लिया जाता है तो हर कोई इसे आराम से पहचान जाता है। तस्लीमा ही गौरी नागौरी है। जो हमेशा अपने बोल्ड डांस के चलते अक्सर विवादों और सुर्खियों में बनी रहती है। गौरी नागौरी के स्ट्रगल की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।
एक इंटरव्यू के दौरान गौरी नागौरी ने बताया था कि वह कोलंबिया की इंटरनेशनल डांसर शकीरा को खुद की आइडल मानती थीं। शकीरा को फॉलो करते-करते ही डांस शुरू किया था। डांस कभी भी उनके लिए आसान नहीं रहा।
तस्लीमा को बचपन से ही डांस का शौक था। एक बार घर में कोई शादी थी। तो तस्लीमा भी उस में डांस कर रही थी। जब पिता नूर मोहम्मद ने तस्लीमा को डांस करते हुए देखा तो उन्होंने 12 दिन तक उसे कमरे में बंद कर दिया।
पिता के मना करने बाद भी तस्लीमा नहीं मानी तो उसे बुरी तरह से पीटा गया। इसके बाद एक बार ऐसा हुआ कि जो पिता डांस करने पर तस्लीमा को पीटते थे उन्होंने ही उसे सपोर्ट करना शुरू कर दिया।
जब तस्लीमा अपने स्कूल में थी तो आठवीं क्लास में स्कूल में एक कंपटीशन हुआ। डांस कंपटीशन में तस्लीमा ने पूरे स्कूल में टॉप किया। कार्यक्रम को देखने के लिए तस्लीमा के पिता नूर मोहम्मद भी आए थे। तस्लीमा के डांस को देखकर जब तालियां बजी तो नूर मोहम्मद को भी अपनी बेटी के टैलेंट का पता चला। इसके बाद उन्होंने भी अपनी बेटी को सपोर्ट करना शुरू कर दिया।
इसके बाद तस्लीमा के पिता 2010 में मौत हो गई। ऐसे में तस्लीमा ने डांस करना ही बंद कर दिया। इसके बाद करीब 1 साल बीत जाने के बाद जब उनके फ्रेंड्स ने उनसे कहा तो वापस तस्लीमा ने डांस शुरू किया। धीरे-धीरे तस्लीमा का डांस इतना फेमस हुआ कि कई कंपनियों ने उसके साथ टाईअप कर लिया। तस्लीमा डांस करने के लिए राजस्थान ही नहीं बल्कि हरियाणा मध्य प्रदेश और पंजाब समेत अन्य कई राज्य में भी जाती है।
तस्लीमा हमेशा विवादों में भी रहती है। क्योंकि वह अपने डांस के बीच एक बोल्ड स्टेप करती है। हालांकि इस बात पर तस्लीमा का कहना है कि उनके डांस में ऐसा कोई भी गलत कुछ नहीं होता है जिसका कोई गलत इफेक्ट पड़े।
तस्लीमा को इंडियन शकीरा के नाम से भी जाना जाता है। तसलीमा का गौरी नागौरी नाम उनके फेमस हुए एक गाने से ही पड़ा। गाने का टाइटल भी गौरी नाचे, नागौरी नाचे ही थी। जिसे एक ही दिन में एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था। सोशल मीडिया पर भी तस्लीमा के लाखों फैंस हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।