- Home
- States
- Rajasthan
- नए साल के दूसरे ही दिन CM अशोक गहलोत को तगड़ी टेंशन दे दी किरोड़ी लाल मीणा ने, भीड़ देख अफसरों के फूले हाथ पैर
नए साल के दूसरे ही दिन CM अशोक गहलोत को तगड़ी टेंशन दे दी किरोड़ी लाल मीणा ने, भीड़ देख अफसरों के फूले हाथ पैर
सवाई माधोपुर (sawai madhopur). राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, नाम ही काफी है... सरकार की टेंशन बढ़ाने के लिए। किरोड़ी लाल मीणा हर कुछ दिन में किसी ना किसी घटनाक्रम के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टेंशन देते रहते हैं। नए साल में दूसरे ही दिन फिर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टेंशन सांसद किरोडी लाल मीणा ने बढ़ा दी है। तस्वीरों में देखिए किस तरह भीड़ लेकर पहुंचे सांसद...
- FB
- TW
- Linkdin
राजस्थान का सवाई माधोपुर जिला आज बुरी तरह से जाम रहा। इस बार बजरी और अवैध खनन के मुद्दों को लेकर भाजपा सांसद किरोडी लाल मीणा अपने हजारों समर्थकों के साथ सवाई माधोपुर पहुंचे थे।
दौसा से सवाई माधोपुर जाने के दौरान इसकी सूचना पहले ही सवाई माधोपुर पुलिस को दे दी गई थी। सवाई माधोपुर की पुलिस ने इसी को देखते हुए तीन स्तरीय सुरक्षा बंदोबस्त कर लिया था, लेकिन यह बंदोबस्त भी सांसद किरोड़ी लाल मीणा के सामने धरा का धरा रह गया।
दरअसल किरोड़ी लाल मीणा ने पहले कहा कि वे सवाई माधोपुर के कलेक्टर ऑफिस के सामने धरना देंगे। कलेक्टर ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई, लेकिन कलेक्टर ऑफिस पहुंचते-पहुंचते किरोडी लाल मीणा ने विचार बदल दिया और वे सीधे रेलवे स्टेशन की तरफ चले गए।
वहां पर उन्होंने धरना और प्रदर्शन शुरू कर दिया। सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के आसपास का पूरा इलाका जाम हो गया। सोमवार दोपहर से यह घटनाक्रम शुरू हुआ जो सोमवार शाम तक जारी रहा।
मीणा ने कहा कि बजरी खनन को लेकर सरकार जल्द ही कोई नीति नहीं बनाती है तो इतना बड़ा आंदोलन होगा कि सरकार सोच भी नहीं सकती। सांसद ने अपनी शर्तें और मांगों को लेकर जो ज्ञापन तैयार किया था वह सवाई माधोपुर जिला प्रशासन को दे दिया और अपना बल दिखाकर कुछ देर बाद सवाई माधोपुर से रवाना हो गए।
सांसद के धरना प्रदर्शन खत्म करने के बाद सवाई माधोपुर जिले के कलेक्टर और एसपी ने राहत की सांस ली। उनकी शर्तों के बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय तक जानकारी भेज दी गई।