MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • States
  • Rajasthan
  • ताबूत में रखे शहीद पति के शव को एकटक निहारती रही पत्नी, रूला देंगी अंतिम विदाई की ये तस्वीरें

ताबूत में रखे शहीद पति के शव को एकटक निहारती रही पत्नी, रूला देंगी अंतिम विदाई की ये तस्वीरें

सीकर. कांगों में शहीद हुए सीकर के बीएसएफ के जवान शिशुपाल सिंह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। बलारां थाने से 18 किलोमीटर दूरी की करीब चार किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा के बीच देशभक्ति गीतों व नारों के बीच शहीद की पार्थिव देह पैतृक गांव बगडिय़ों की ढाणी पहुंचा। जहां पत्नी कमला देवी ने सलामी के साथ जयहिंद व वंदे मातरम कहकर पति की शहादत को नमन किया। पिता झाबर सिंह, मां पार्वती देवी के अलावा शहीद के बेटे प्रशांत व बेटी कविता ने भी गम को गर्व के भाव तले दबाए रखा। सभी ने देश के लाडले को  जज्बे के साथ सैल्यूट कर अंतिम विदाई दी। आइए देखते हैं फोटो में शहीद के परिवार ने किस तरह से दी अंतिम विदाई।  

3 Min read
Pawan Tiwari
Published : Aug 01 2022, 02:42 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
110

शहीद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। अतिम के अंतिम संस्कार में कई गावों के लोग शामिल हुए। इस दौरान लोग जिंदाबाद के भी नारे लगाते रहे। वहीं, पत्नी अपने शहीद पति को बड़े गौर से निहारती रही। 

 

210

शहीद वीरांगना कमला कुमारी व बेटी कविता ने इस दौरान मीडिया के सामने अपनी पीड़ा भी बयां की। वीरांगना ने कहा कि उन्हे गर्व है कि उनके पति ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में शहादत दी है।
 

310

पति को अंतिम विदाई देने के लिए पत्नी अंत्येष्टि स्थल भी पहुंची। जहां भी पहले तो वह अपनी हिम्मत बांधे रही, लेकिन जैसे ही बेटे प्रशांत ने शहीद के दाह संस्कार के लिए मुखाग्नि दी तो वह खुद को नहीं रोक पाई। उसकी आंखों से आंसुओं की धार बह चली। बड़ी मुश्किल से नजदीकी लोगों ने उसे संभाला। 

410

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि पति की शहादत के छह दिन बाद भी सरकार का कोई प्रतिनिधि उनकी सुध लेने नहीं आया। यहां तक कि पीसीसी चीफ और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने भी हमारी कोई सुध नहीं ली। (पिता का अंतिम संस्कार करने जाता बेटा)
 

510

वीरांगना ने कहा कि मेरी केंद्र सरकार और राज्य सरकार से मांग है कि देश के सैनिकों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी होनी चाहिए। साथ ही मेरे पति जो शांति मिशन में इस तरीके से शहीद हुए हैं। इसकी भी जांच होनी चाहिए। (ताबूत में रखे शव को निहारती पत्नी )
 

610

शहीद की बेटी कविता ने कहा कि उसके शहीद पिता परिवार से ज्यादा देश की सेवा को महत्व देते थे। लेकिन, उनकी शहादत के बाद   6 दिन तक जयपुर में रहने पर भी सरकार का कोई नुमाइंदा उनकी सुध लेने नहीं आया। ये तक नहीं बताया गया कि पिता की पार्थिव देह कब आएगी। (शहीद को सैल्यूट कर विदाई देती पत्नी, बेटी और बेटा)
 

710

कविता ने कहा कि पापा की कांगों में शहादत के मामले की जांच होनी चाहिए। साथ ही जो सैनिक ड्यूटी में लगे रहते हैं। उनकी भी सुरक्षा की जिम्मेदारी होनी चाहिए। (शहीद को अंतिम विदाई देते समय सभी लोग भावुक हो गए)
 

810

वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इस परिवार के लिए सभी राजनीतिक दल एक साथ खड़े हैं। शहीद परिवार को किसी भी तरीके की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
 

910

शहीद वीरांगना की बात पर जवाब देते हुए पीसीसी चीफ ने कहा कि मैं कोविड पॉजिटिव था। ऐसे में नही आ सका। डोटासरा ने कहा कि गांव की स्कूल का नामकरण शहीद शिशुपाल किया जाएगा। साथ ही शहीद की बेटी कविता जो डॉक्टर है। जिसकी बात को ध्यान में रखते हुए पीएचसी खोली जाएगी। 
 

1010

वहीं, पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष ने शहीद की मूर्ति बनवाने की घोषणा की है। बता दें कि बीते मंगलवार को शिशुपाल सिंह कांगो में उग्रवादियों के हमले के बाद शहीद हो गए थे।

इसे भी पढ़ें-  तिरंगे में लिपटकर घर पहुंचा शहीद, बेटी ने फौजी पिता से कहा था- पापा लौटकर आओ बहुत बड़ा सरप्राइज देंगे
 

About the Author

PT
Pawan Tiwari
BHU से मॉस कम्युनिकेशन की डिग्री लेने के बाद सात सालों से डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता के फील्ड में हूं। 2020 में पत्रिका ग्रुप द्वारा डिजिटल पत्रकारिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित हो चुका हूं। धार्मिक-राजनैतिक किताबें पढ़ने की आदत है।
Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved