- Home
- States
- Rajasthan
- पानी बचाने के लिए आज भी पालन होता है इस अनूठी परंपरा का, अमावस को मौन रहकर दो गांवों के लोग खोदते हैं 'जोहड़'
पानी बचाने के लिए आज भी पालन होता है इस अनूठी परंपरा का, अमावस को मौन रहकर दो गांवों के लोग खोदते हैं 'जोहड़'
- FB
- TW
- Linkdin
मौन होकर होती है खुदाई
कोलीड़ा व तारपुरा गांव में पानी बचाने की ये परंपरा पीढिय़ों से निभाई जा रही है। जेष्ठ महीने की अमावस को इन गांवों के लोग सुबह जल्दी उठ जाते हैं। इसके बाद मौन रहकर जोहड़ (कच्चे तालाब) की मिट्टी खोदने चले जाते हैं। जब तक खुदाई का काम चलता है तब तक सब मौन ही रहते हैं। जरूरी बात हो तो भी इशारों में ही की जाती है।
सात परात मिट्टी खोदना जरूरी
दोनों गांवों की परंपरा के अनुसार हर घर के सदस्य को जोहड़ की खुदाई में सहभागी बनना होता है। जिनके लिए कम से कम सात परात मिट्टी की खुदाई की अनिवार्यता होती है। मौन होकर सात परात मिट्टी खोदने के बाद वह घर लौट सकता है। जिसके बाद ही मौन व्रत भंग होगा।
संत की सीख से चली परंपरा
दोनों गांव में ये परंपरा सैंकड़ों वर्षों से चली आ रही है। जिसके पीछे एक संत की सीख का कारण बताया जाता है। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि पहले गांव में लोग छप्पर व झूंपों में रहते थे। जिनमें अक्सर आग लग जाने पर लोग बेघर हो जाते थे। ऐसे में एक संत ने ग्रामीणों को यह सीख दी कि अमावस को गांव के हर घर के सदस्य सूर्य उगने से पहले उठकर मौन व्रत के साथ जोहड़ खोदे। ताकि उसमें जमा हुआ पानी गांव की आग व प्यास बुझाने के काम आए। तभी से ये परंपरा चल रही है।
सूर्य निकलने से पहले की जाती खुदाई
ग्रामीणों का कहना है कि सूर्योदय से पहले मौसम ठंडा होने से मिट्टी खोदते समय गर्मी की परेशानी भी कम रहती है और मौन रहने से बातों में भी समय जाया नहीं होता साथ ही न बोलने से शरीर की एनर्जी काम में लगती है बेवजह की बातों में नहीं।
जोहड़ नहीं तो जाव में खोदी मिट्टी
जिस तरह से देश में जनसंख्या बढ़ती जा रही है जिसके कारण कई रीति रिवाज जगह की कमी के कारण खत्म होने की कगार पर है। दोनो गांव की ये परंपरा भी अब बढ़ती आबादी का शिकार हो रही है। जिसके चलते गांव में अब जोहड़ भूमि नहीं बची है। लोग उनमें भी अब घर बना कर रहने लगे है। पर परंपरा का पालन करना था, लिहाजा सोमवार को अमावस पर ग्रामीणों ने इस बार सरकारी स्कूल के जाव में मिट्टी की खुदाई कर इस परंपरा का पालन किया।
तारपुरा की सरपंच संतरा देवी का कहना है- कोलीड़ा और तारपुरा गांव में जल संरक्षण के लिए अमावस पर जोहड़ खोदने की प्राचीन परंपरा है। जिसमें हर परिवार का कम से कम एक सदस्य सात परात मिट्टी की खुदाई करता है। इस बार भले ही जोहड़ के लिए जगह नहीं मिली फिर भी परंपरा को निभाने के लिए स्कूल की जमीन चुन कर कार्यक्रम किया गया।