- Home
- States
- Rajasthan
- जयपुर की हृदय विदारक घटना: एक चिता पर जले 5 शव, 3 माओं की गोद में लिटाए 2 बच्चे, हर कोई फूट-फूटकर रोया
जयपुर की हृदय विदारक घटना: एक चिता पर जले 5 शव, 3 माओं की गोद में लिटाए 2 बच्चे, हर कोई फूट-फूटकर रोया
- FB
- TW
- Linkdin
परिवार के लोग शवों से लिपट रो पड़े
जिस घर से तीनों बहनों की डोली उठी थी उसी घर में तीनों बहनों का शव एक साथ पहुंचा। उसके बाद इन शवों का जब अंतिम संस्कार किया गया तो मानो आसमान ही रो उठा। महिलाओं के परिवार और आसपास के गांवों की महिलाओं को श्मशान में जाने की इजाजत नहीं थी। ऐसे में जब एंबुलेंस से शव घर पर लाए गए तो परिवार के लोग शवों से लिपट पड़े। वहां जो भी मौजूद थे ऐसा कोई व्यक्ति शायद ही बचा होगा जिसकी आंखें नम ना हुई हो ।
बुजुर्ग हो या बच्चे शव नम आखों से अंतिम विदाई दी
जैसे ही देर रात शव मृतकों के पैतृक गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। मौत की चीखों से पूरा गांव गूंज उठा। शवों को देखकर परिजन बिलख पड़े। मृतकों के परिवरा का तो रो-रोकर बुरा हाल था। वह शव को पकड़ रोते रहे। हर कोई इस मार्मिक क्षण का गवाह बना। बुजुर्ग हो या बच्चे शव नम आखों से अंतिम विदाई दे रहे थे।