- Home
- States
- Rajasthan
- कौन है ये लेडी सिंघम, आसाराम को पकड़ने के बाद एक और बड़े संत को भेजा जेल, बहादुरी के चर्चे हर तरफ
कौन है ये लेडी सिंघम, आसाराम को पकड़ने के बाद एक और बड़े संत को भेजा जेल, बहादुरी के चर्चे हर तरफ
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद चंचल मिश्रा को पहली पोस्टिंग जोधपुर जिले में मिली। यहां आसाराम का केस उनके हाथों में आया। पहले तो लाखों समर्थकों का समर्थन होने के बाद भी इस महिला आईपीएस अधिकारी ने दूसरे स्टेट में जाकर संत आसाराम की गिरफ्तारी की।
मामले की जांच भी चंचल मिश्रा के पास ही थी। ऐसे में उन्होंने ऐसी चार्जशीट संत आसाराम के खिलाफ पेश करी कि अब तक लाखों कोशिशों के बावजूद भी संत आसाराम को जमानत नहीं मिल पाई है।
आसाराम की गिरफ्तारी करना इस महिला आईपीएस अधिकारी के लिए कोई आम बात नहीं थी। लेकिन लाखों समर्थकों की भीड़ के बावजूद भी महिला आरपीएस चंचल मिश्रा संत आसाराम की गिरफ्तारी करके ले आई। मामला यहीं शांत नहीं हुआ गिरफ्तारी के बाद चंचल मिश्रा को कई तरह की धमकियां भी मिली। इसके बाद विभाग ने उन्हें सुरक्षा भी मुहैया करवाई थी।
चंचल मिश्रा ने एक बार मीडिया से बातचीत में बताया था कि संत आसाराम के केस में उन्होंने इस तरह से मामले को इन्वेस्टिगेट किया कि हर एक पीड़िता से बातचीत कर पूरे पुख्ता सबूत और साक्ष्य जुटाकर उन्हें कोर्ट में पेश किया। हर एक गवाही मजबूती से हुई। इसका ही नतीजा है कि आज भी संत आसाराम जेल की चक्की पीस रहा है।
अब आरपीएस चंचल मिश्रा भीलवाड़ा में पकड़े गए महंत सरजूदास के मामले में भी ऐसी ही कार्रवाई करेगी कि वह भी जेल की सलाखों से बाहर नहीं आए।