- Home
- States
- Rajasthan
- रेगिस्तान में BSF दिखाएगी जलवा, जवानों के साथ पहली बार भारत-पाक बॉर्डर पर रात गुजारेंगे गृहमंत्री Amit Shah
रेगिस्तान में BSF दिखाएगी जलवा, जवानों के साथ पहली बार भारत-पाक बॉर्डर पर रात गुजारेंगे गृहमंत्री Amit Shah
जैसलमेर (राजस्थान). केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) 4 और 5 दिसंबर को अपने दो दिवसीय दौरे के लिए राजस्थान आ रहे हैं। जहां वो बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के 57वें स्थापना दिवस (BSF 57th Raising Day) पर आयोजित सामरोह में भी शिरकत करेंगे। होम मिनिस्टर अपनी इस यात्रा के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan Border) के पास एक रात बिताएंगे। शाह दौरे से पहले जैसलमेर में सेना ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं है। पढ़िए होम मिनिस्टर के दौरे से पहले कैसी चल रहीं तैयारियां...
| Published : Dec 02 2021, 08:16 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले बॉर्डर पर बीएसफ अलर्ट है। जैसलमेर शहर में पुलिस इंटलीजेंस टीम जगह जगह गस्त पर चौकस है। भारत पाकिस्तान सीमा से लेकर पूरे जैसलमेर में सभी एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं । जैसलमेर पुलिस भी जगह - जगह तैनात है हर आने-जाने वाले आदमी से पूछताछ कर रही है। शहर के चौराहों पर पुलिस कर्मी व सुरक्षा कर्मी नजर आ रहे हैं । पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है ओर इस समय बाहर से जैसलमेर आने जाने वाले लोगों पर भी सख्ती से नजर रखी जा रही है।
वहीं शाह के दौरे से पहले गस्त के दौरान जैसलमेर पुलिस ने दो संधिग कश्मीरी युवकों को पकड़ा है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर बस में की गई यात्रियों की पूछताछ में दोनों कश्मीरी युवक पकड़ में आए हैं। अब पुलिस दोनों कश्मीरी युवकों से पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में फिलहाल कुछ भी खुलासा नहीं किया है।
बता दें कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के 57वें स्थापना दिवस पर भारत-पाक बॉर्डर पर बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड के चीफ मेजर जनरल है शफीनुल इस्लाम मेहमान होंगे। वह राइजिंग डे पर इस दौरान हमारे जवानों का साहसिक प्रदर्शन देखेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह अपने इस दौरे के दौरान थार की वैष्णो देवी,रुमाल वाली देवी, सेनिको की देवी के नाम से विख्यात तनोटमाता के दर्शन करने के लिए भी पहुचेंगे। इसके बाद वो वह सीमा चौकी रोहिताश पहुंच जवानों से रूबरू होगे साथ ही रात्रि विश्राम भी सीमा चौकी पर ही करेंगे। वही 5 दिसंबर को शहर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होने वाली राइजिंग डे परेड के साक्षी बनेंगे।
यह पहली बार होगा जब गृह मंत्री सीमा के पास बीएसएफ अधिकारियों के साथ रात गुजारेंगे। वह पांच दिसंबर को जैसलमेर में पहली बार हो रहे बीएसएफ के स्थापना दिवस में भी शामिल होंगे। इसको देखते हुए पूरे जिले में हाई अलर्ट कर दिया गया है। वहीं जिला कलेक्टर आशीष मोदी गुरुवार को उस जगह पहुंचे जहां पर अमित शाह रात गुजारने वाले हैं। उन्होंने सुरक्षा का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की टीम के साथ सरहदी क्षेत्रों का दौरा किया वही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।