दोनों हाथ नहीं, फिर भी लाचार नहीं ये मां, बेटी के लिए ऐसे संभालती हैं किचन
- FB
- TW
- Linkdin
यह है सारा तलबी जो बेल्जियम के ब्रुसेल्स में रहती है। पैदा होने के बाद से ही सारा के दोनों हाथ नहीं है, लेकिन वह इसे अपनी कमजोरी नहीं समझती है।
3 साल पहले सारा को एक बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम लिलिया है। सारा अपनी बेटी का ध्यान एक नॉर्मल मां की तरह ही रखती है और उसकी हर जरूरतों को पूरा करती हैं।
शुरुआत में सारा को यह डर जरूर था कि उसकी दिव्यांगता के कारण उसकी बेटी को नुकसान ना हो या वह अपनी बेटी को गिरा ना दें। लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को गोद में उठाने से लेकर उसके हर काम को बखूबी किया। इसमें उनके पति ने उनका साथ दिया।
सारा स्टूल के ऊपर बैठकर एक पैर से चाकू और दूसरे पैर से सब्जियां पकड़ कर इन्हें काट लेती हैं और अपनी बेटी के लिए खाना भी बना लेती है।
इतना ही नहीं बेटी के कपड़े बदलने हो या उसके बालों को कंघी करनी हो, तो वो अपने पैरों की मदद से कंघी करने से लेकर उसे कपड़े पहनाने तक का काम कर लेती हैं।
बेटी लिलिया भी अपनी मां की दिव्यांगता को अच्छी तरह से समझती है और 3 साल की छोटी सी उम्र में भी वह अपनी मां की पूरी मदद करती है।
बता दें कि सारा के पैरों की उंगलियों में काफी कंट्रोल है और वह इससे अपने रोजमर्रा के सारे काम कर लेती हैं। वह अपने पैर के अंगूठे और तर्जनी उंगली से भारी से भारी चीज उठा लेती है और इसका प्रयोग करके वह घर के सारे काम कर लेती हैं।
इतना ही नहीं सारा अपना मेकअप भी अपने पैरों से ही कर लेती हैं। सारा कि इसी स्पिरिट को देखते हुए उन्हें सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। उनके इंस्टाग्राम पर 96.3K फॉलोअर्स हैं।
सारा भी अपनी जिंदगी से जुड़ी कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। फिर चाहे बच्ची के साथ उन्हें टहलने जाना हो या बेटी को दुलार करना हो। ऐसी कई सारी तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम पर मौजूद है, जिसमें सारा और उनकी बेटी का बॉन्ड देखकर आप भी कहेंगे कि ये तो सुपर मॉम है।