- Home
- Lifestyle
- Relationship
- यहां अपने पिता के साथ ही हमबिस्तर होती हैं लड़कियां, इतनी छोटी उम्र में करा दी जाती है शादी
यहां अपने पिता के साथ ही हमबिस्तर होती हैं लड़कियां, इतनी छोटी उम्र में करा दी जाती है शादी
- FB
- TW
- Linkdin
आज भी समाज में कई ऐसी कुप्रथाएं प्रचलित है जो इंसानियत पर से ही विश्वास उठा देती हैं। कुछ इसी तरह से बांग्लादेश में भी एक ऐसी ही परंपरा है जिसमें बाप बेटी के रिश्ते को ही तार-तार कर दिया जाता है।
दरअसल, बांग्लादेश के मंडी जनजाति (mandi tribe) में पिता के साथ ही लड़की की शादी कर दी जाती है और मां और बेटी एक ही आदमी के साथ हमबिस्तर होती हैं। इसके पीछे लोगों का तर्क भी बेहद अजीबोगरीब है।
बांग्लादेश के मंडी जाति की इस प्रथा के मुताबिक जब कम उम्र में विधवा हुई लड़की की दूसरी शादी होती है और वह यदि किसी बेटी को जन्म देती है, तो उसकी बेटी की शादी उसके बाप से करवा दी जाती है।
ऐसा करने के पीछे लोगों का तर्क है कि जब कम उम्र का व्यक्ति किसी विधवा से शादी करता है और उसकी बच्ची होती है तो उससे ही पिता की शादी इसलिए करवाई जाती है, ताकि वह लंबे समय तक दोनों का ख्याल रख सके।
पिता के साथ शादी को लेकर बांग्लादेश की इसी जनजाति की एक लड़की का कहना है कि जब वह बहुत छोटी थी तो उसके पापा की मृत्यु हो गई थी। उसकी मां ने दूसरी शादी की और जब वो 3 साल की थी, तो उसकी शादी उसके दूसरे पिता से कर दी गई।
जब वह बड़ी हुई तो उसे पता चला कि जिसे वह अपना बाप समझती हैं दरअसल वह उसका पति है। इस परंपरा के बारे में जानकर वह भी काफी हैरान हुई ठीक उसी तरह जिस तरह से आप हैरान है।
बता दें कि बांग्लादेश की मंडी जाति में आज भी यह परंपरा विख्यात है और यहां जब किसी विधवा की शादी होती है तो उसके द्वारा जन्मी गई बच्ची की शादी उसके बाप से करवा दी जाती है।
आखिर क्यों कुंवारे हैं रतन टाटा, रिलेशनशिप को लेकर जानें उन्होंने क्या कहा था