- Home
- Lifestyle
- Relationship
- Raksha Bandhan: भाई की कलाई पर राखी बांधकर बहन लें ये 5 वादा, हर लड़की की होगी हिफाजत
Raksha Bandhan: भाई की कलाई पर राखी बांधकर बहन लें ये 5 वादा, हर लड़की की होगी हिफाजत
- FB
- TW
- Linkdin
अगर लड़कियों के साथ कोई क्राइम होता है तो उसमें हाथ लड़कों का ही होता है। वो लड़का जो किसी का भाई तो जरूर होगा। तो इस रक्षाबंधन पर भाई से हर लड़की की रक्षा करने का वादा लें।
पहला वादा-घर के अंदर या बाहर, हर लड़की का सम्मान
भाई की कलाई पर राखी बांधते वक्त बहन पहला वादा ये लें कि घर हो या बाहर वो हर लड़की का सम्मान करें। उसे गलत निगाहों से ना देखें।
दूसरा वादा- ऐसे किसी लड़के के साथ दोस्ती ना रखें जो लड़कियों का सम्मान ना करता हो
कहते हैं संगत से गुण आत है संगत से गुण जात...तो बहन को दूसरा वादा दोस्ती को लेकर भाई से लेना चाहिए। उससे वचन लें कि वो ऐसे किसी भी लड़के के साथ दोस्ती ना रखें जिसके मन में लड़कियों को लेकर कोई सम्मान ना हो। वो उसके प्रति गलत विचार रखता हो।
तीसरा वादा-मुसीबत में पड़ी हर लड़की की मदद करें
बहन अपने भाई से राखी बांधने के बाद वादा लें कि वो मैं हूं या फिर कोई दूसरी लड़की। चाहे वो रिश्तेदारी में हो, ऑफिस में हो या फिर सड़क पर हो, कोई भी लड़की अगर मुसीबत में हो तो उसकी मदद करने से पीछे ना हटें।
चौथा वादा- पत्नी, मां के साथ अच्छा सलूक करें
एक बहन को भाई से अच्छा इंसान बनने का वादा लेना चाहिए। घर में पत्नी और मां का सम्मान करने का वादा लेना चाहिए। कई बार देखा गया है कि लड़के अपनी पत्नी पर हिंसा कर बैठते हैं। उनकी इच्छा का सम्मान नहीं करते हैं। इस तरह के इंसान को बहन सुधार सकती है राखी पर वादा लेकर कि वो अपनी पत्नी की इज्जत करें उसे बस एक वस्तु ना समझें।
पांचवा वादा-लड़कियों से बदसलूकी या बदतमीजी करने वालों का विरोध करें
बहन को भाई से यह वचन लेना चाहिए कि अगर वो कभी भी किसी शख्स को लड़की के साथ बदसलूकी या बदतमीजी करते देखें तो उसे जरूर रोके। उसे मना करें कि वो ऐसा ना करें।
और पढ़ें:
प्यार में टूटी भाषा की दीवार, 2 अलग देश के लड़का-लड़की इस चीज की मदद से बने पति-पत्नी