- Home
- Entertainment
- South Cinema
- पत्नी का हाथ थामे दिखा ये सुपरस्टार, 9 साल पहले की थी शादी अब है दो बच्चों का पिता
पत्नी का हाथ थामे दिखा ये सुपरस्टार, 9 साल पहले की थी शादी अब है दो बच्चों का पिता
मुंबई/हैदराबाद। साउथ के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन हाल ही में पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ हैदराबाद एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान अल्लु और उनकी पत्नी ने एक-दूजे का हाथ थाम रखा था। अलु अर्जुन ने 6 मार्च, 2011 को हैदराबाद में स्नेहा रेड्डी से शादी की। अलु और स्नेहा की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए एक शादी में हुई थी। अलु को स्नेहा से पहली ही नजर में प्यार हो गया था।
16

अल्लु अर्जुन वेटरन एक्टर चिरंजीवी के भांजे हैं। उनकी मां निर्मला चिरंजीवी की बहन हैं। इस रिश्ते से अल्लु चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेजा के भाई भी हैं। अलु और स्नेहा के दो बच्चे हैं। बेटा अलु अयान और बेटी अलु अरहा।
26
बता दें कि अलु अर्जुन साउथ के एकमात्र सुपरस्टार हैं, जिनके फेसबुक पर 1.28 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा ट्विटर पर भी उनके 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
36
8 अप्रैल, 1983 को चेन्नई में जन्में अलु ने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म 'गंगोत्री' से की थी, जो काफी सफल रही।
46
2016 में अलु अर्जुन एक मात्र ऐसे साउथ सुपरस्टार रहे, जिन्हें लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया।
56
अल्लु अर्जुन की हालिया रिलीज फिल्म 'वैकुंठपुरमल्लू' ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कमाई की। करीब 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।
66
बेटे अल्लु अयान, बेटी अल्लु अरहा और पत्नी स्नेहा के साथ अल्लु अर्जुन।
Latest Videos