- Home
- Entertianment
- South Cinema
- Film producer Ravindar Chandrasekaran ने की फेमस एक्ट्रेस से शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें
Film producer Ravindar Chandrasekaran ने की फेमस एक्ट्रेस से शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, Filmmaker Ravindra Chandrasekaran marries famous actress Mahalakshmi : निर्माता रवींद्र चंद्रशेखरन ने आज फेमस एक्ट्रेस महालक्ष्मी से शादी कर ली है। परिवार के करीबी सदस्यों और दोस्तों के साथ हुई इस जोड़े ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। महालक्ष्मी जिसकी पहले अनिल से शादी हुई थी और उसका एक बेटा है, उसने कई वजहों से उसे तलाक दे दिया था। वहीं अब चंद्रशेखरन ने महालक्ष्मी से शादी कर ली है। दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। देखें अनदेखी पिक्स...
| Published : Sep 01 2022, 06:13 PM IST / Updated: Sep 02 2022, 05:40 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार उनकी मुलाकात रवींद्र से उनकी आने वाली फिल्म 'विदियुम वरई काथिरु' ( Vidiyum Varai Kaathiru ) में अभिनय के दौरान हुई थी।
अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "मैं भाग्यशाली हूं कि आप मेरे जीवन में हैं.. आप मेरे जीवन को अपने स्नेह और प्यार से भर दें.. लव यू अम्मु❤️"।
महालक्ष्मी ने 'वाणी रानी' ( Vani Rani) 'चेल्लामय', 'ऑफिस', 'अरसी', 'थिरु मंगलम', 'यामिरुक्का बयामेन' और केलाडी कनमनी, (Chellamay', 'Office', 'Arasi', 'Thiru Mangalyam', 'Yamirukka Bayamen' and Keladi Kanmani ) जैसे धारावाहिकों में अहम किरदार निभाए हैं।
वहीं रवींद्र चंद्रशेखरन ( Ravindhar Chandrasekharan) ने अपने बैनर लिब्रा प्रोडक्शंस ( Libra Productions) के तहत 'नालनम नंदिनीयम', 'सुट्टा कढ़ाई', 'नत्पुना एन्नानु थेरियुमा' और 'मुरुंगकाई चिप्स' ( Nalanum Nandhiniyum, Sutta Kadhai, Natpuna Ennanu Theriyuma, Murungakai Chips) जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।
वह सोशल मीडिया विशेष रूप से YouTube पर भी पॉप्युलर हैं, जहां फिल्म इंडस्ट्री के सामने आने वाले मुद्दों पर अपने विचारों को पूरी बेबाकी से रखते हैं।
रवींद्र चंद्रशेखरन और महालक्ष्मी की शादी पर इंटरनेट पर काफी चर्चाएं हो रही हैं। दोनों को उनके दोस्तों और फैंस ने ऑनलाइन बधाई दी है।
ये भी पढ़िए...
सेट पर चाय बेचने वाले के सवाल से हिल गए थे हिरानी, रोज जब तक एक सीन क्रिएट न हो नहीं लौटते थे घर