- Home
- Entertianment
- South Cinema
- कमल हासन की बेटी को लग गई थी एक बुरी लत, ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप को लेकर भी बयां किया दर्द
कमल हासन की बेटी को लग गई थी एक बुरी लत, ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप को लेकर भी बयां किया दर्द
| Published : Oct 13 2019, 01:03 PM IST / Updated: Oct 13 2019, 01:05 PM IST
कमल हासन की बेटी को लग गई थी एक बुरी लत, ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप को लेकर भी बयां किया दर्द
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
पास्ट रिलेशनशिप पर ये बोलीं श्रुति : बता दें कि श्रुति हासन कुछ दिनों पहले चैट शो 'फीट अप' में होस्ट और एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू के साथ नजर आई थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी पास्ट रिलेशनशिप पर बात करते हुए कहा- मैं हर किसी के लिए बेहद कूल और इनोसेंट थी। सब मेरे आगे-पीछे बॉस बने घूमते थे। श्रुति ने आगे कहा- प्यार में कोई फिक्स फॉर्मूला नहीं होता। अच्छे लोग अच्छे वक्त में बेहतर होते हैं, लेकिन वहीं लोग आपके बुरे वक्त में बुरे भी हो सकते हैं। लेकिन मैं यही कहूंगी कि गुजरा वक्त मुझे एक अच्छा एक्सपीरियंस दे गया।
25
सच्चे प्यार की तलाश में हमेशा रहूंगी : श्रुति श्रुति ने आगे कहा- मैंने अपने बीते कल से काफी कुछ सीखा है। मैं हमेशा सच्चे प्यार की तलाश में रहूंगी। मैं उस सच्चे प्यार के मिलने और उससे ये कहने के लिए बेकरार हूं कि तुम्हीं वो हो, जिसका मुझे लंबे समय से इंतजार था।
35
शराब की वजह से पड़ा हेल्थ पर बुरा असर : श्रुति ने कहा, ''मैं लंबे समय तक व्हिस्की लवर थी। मैंने ब्रेक लिया और ये सबकुछ बंद करने का फैसला किया। श्रुति ने कहा कि इस दौरान मेरी हेल्थ पर बुरा असर पड़ा, लेकिन मैंने ये बात किसी को नहीं बताई। मुझे लगा कि ये मेरा पर्सनल मामला है इसलिए मैंने इसे किसी फ्रेंड से शेयर नहीं किया।''
45
कौन हैं माइकल कोर्सेल : श्रुति और माइकल कोर्सेल की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए लंदन में हुई थी। दरअसल श्रुति उस दौरान ब्रिटिश रॉकबैंड के साथ एक गाने की रिकॉर्डिंग के लिए गई थीं। पहली बार एक-दूसरे से मिलकर ही दोनों काफी खुश हुए थे। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू और दोनों में अफेयर हो गया। माइकल ब्रिटिश थिएटर आर्टिस्ट हैं। साथ ही वे लंदन के थिएटर ग्रुप डीप डाइविंग मैन से भी जुड़े हैं। उन्होंने लंदन के ड्रामा सेंटर से ग्रैजुएशन किया है।
55
इन फिल्मों में काम कर चुकीं श्रुति : श्रुति ने करियर की शुरुआत 1992 में आई फिल्म 'थेवर मगन' से की थी। हालांकि इस वक्त उनकी उम्र महज 6 साल थी। इसके बाद श्रुति चाची 420, हे राम, लक, हिस्स, डी-डे, शमिताभ और खामोशी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।