- Home
- Entertianment
- South Cinema
- महज 10वीं पास है इस सुपरस्टार का दामाद, इतने पढ़े लिखे हैं महेश बाबू से नागार्जुन सहित ये 11 सेलेब्स
महज 10वीं पास है इस सुपरस्टार का दामाद, इतने पढ़े लिखे हैं महेश बाबू से नागार्जुन सहित ये 11 सेलेब्स
- FB
- TW
- Linkdin
हाल ही में महेश बाबू को लेकर एक खबर सामने आई है कि उन्होंने डायरेक्टर नितेश तिवारी की 600 करोड़ के बजट में बन रही फिल्म रामायण में काम करने से मना कर दिया है। उन्होंने ऐसा एसएस राजामौली की एक अपकमिंग फिल्म में काम करने के लिए किया है।
साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया है। बता दें कि उन्होंने ईस्टर्न मिसिगन यूनिवर्सिटी, यूएसए से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग का कोर्स किया है।
साउथ के साथ ही कई बॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले सुपरस्टार चिंरजीवी अब फिल्मों में कम दिखाई देते है। वे राजनीति में भी सक्रिय है। उन्होंने श्री वायएन कॉलेज, नरसापुर से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की है।
कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम करने वाले अल्लू अर्जुन ने एमएसआर कॉलेज, हैदराबाद से बैचलर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली है।
सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष की बात करें तो वे महज दसवीं पास हैं। दरअसल, धनुष ने जैसे ही मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की तो उनके भाई जो इंडस्ट्री में पहले से डायरेक्टर थे धनुष को फिल्मों में ले आए। धनुष ने थाई सत्या मैट्रीकुलेशन हाई स्कूल, सलिग्रमम से मैट्रिक की पढ़ाई की है।
बाहुबली के नाम से फेमस प्रभास की गिनती उन सेलेब्स में की जाती है जो हाईली एजुकेटेड है। उन्होंने श्री चैतन्या कॉलेज, हैदराबाद से बीटेक किया है।
सुपरस्टार वेंकेटेश दग्गबती ने भी साउथ के साथ के बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। बता दें कि उन्होंने मोंटेरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, यूएसए से मास्टर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स किया है।
कम ही फिल्मों में नजर आने वाले पृथ्वीराज सुकुमारन भी विदेश में पढ़ाई करके आए हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टासमानिया, ऑस्ट्रेलिया से बैचलर डिग्री इन आईटी हासिल की है।
साउथ के सिंघम के नाम से फेमस सूर्या ने भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। बता दें कि उन्होंने लोयोला कॉलेज, चेन्नई से बैचलर ऑफ कॉमर्स का कोर्स किया है।
जबरदस्त स्टंट और अपनी अदाकारी से सभी को रोमांचित करने वाले रवि तेजा ने सिद्धार्थ कॉलेज, वियजवाड़ा से बैचलर इन आर्ट्स में डिग्री हासिल की है।
सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य भी फिल्मों में एक्टिव है। उन्होंने सेंट मैरी कॉलेज, हैदराबाद से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की है।