व्हाइट बिकिनी और हैट लगाए समुंदर किनारे नजर आई नागार्जुन की बहू, मालदीव में इनके संग कर रही मौज
First Published Nov 26, 2020, 5:55 PM IST
मुंबई. कोरोना का कहर अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में अभी भी लोग आ रहे हैं। हालांकि, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी धीर-धीरे काम पर लौट रहे हैं। कुछ सेलेब्स जहां अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं वहीं, कुछ सेलेब्स इन दिनों हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। कोई गोवा तो कोई मालदीव तो दुबई में छुट्टियां मना रहा है। वैसे, आपको बता दें कि इन दिनों सेलेब्स की सबसे पसंदीदा जगह मालदीव है। यहां पर कई सेलेब्स इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है सुपरस्टार नागार्जुन (nagarjuna) के बेटे-बहू नागा चैतन्या (naga chaitanya) और सामंथा अक्किनेनी (samantha akkineni)। सामंथा वेकेशन एन्जॉय करने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। वे हर दिन छुट्टियां एन्जॉय करते अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही है।

सामंथा कुछ घंटों पहले ही इंस्टाग्राम पर बिकिनी में फोटो शेयर की है। वे सफेद बिकिनी में नीले समुंदर के किनारे बड़ी सी हैट लगाए पोज देती नजर आ रही है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- आप ब्रह्मांड हैं, थोड़ी देर के लिए खुद को मानव के रूप में व्यक्त करते हैं।

मालदीव में महंगे और रॉयल रिजॉर्ट्स की कमी नहीं है, ऐसे में सामंथा भी एक आलीशान रिजॉट में रूकी हैं। वो इस समय अपने पति संग Joali Maldives में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं।
Today's Poll
आप कितने खिलाड़ियों के साथ खेलना पसंद करते हैं?