- Home
- Entertianment
- South Cinema
- इस सुपरस्टार को दामाद बनाने राजी नहीं थे लड़की के पिता, फिर एक बात से खुश होकर बदला अपना फैसला
इस सुपरस्टार को दामाद बनाने राजी नहीं थे लड़की के पिता, फिर एक बात से खुश होकर बदला अपना फैसला
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे, कपल की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात एक दोस्त की शादी में हुई थी। दोनों की पहली ही नजर में प्यार हो गया था। उसी फंक्शन में दोनों ने अपना नंबर एक्सचेंज किया और एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
स्नेहा उस समय अपनी मास्टर्स की डिग्री पूरी कर अमेरिका से भारत आई थी लेकिन वह अल्लु को जानती थी क्योंकि उस समय तक अल्लु साउथ सिनेमा में नाम बना चुके थे। स्नेहा हैदराबाद के एक मशहूर व्यवसायी की बेटी हैं।
शुरू में अल्लु के घरवाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे लेकिन बहुत मनाने पर उनके पिता ने स्नेहा के पिता को शादी का प्रस्ताव दिया लेकिन स्नेहा के पिता इस रिश्ते के लिए किसी भी कीमत पर राजी नहीं थे।
अल्लु के साथ ही स्नेहा ने भी अपने पिता को काफी मनाया। इस दौरान दोनों को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी। फिर धीरे-धीरे स्नेहा के पिता की सोच अल्लु को लेकर बदली। वे उनकी सादगी से काफी इम्प्रेस हुए और शादी के मान गए।
6 मार्च, 2011 को दोनों ने हैदराबाद में धूमधाम से शादी की। शादी के तीन साल बाद 3 अप्रैल 2014 को अर्जुन पहली बार पिता बने थे। उनके घर अल्लु अयान का जन्म हुआ और इसके दो साल बाद यानी 2016 में अर्जुन के दूसरे बच्चे के रूप में उनकी बेटी अल्लु अरहा का जन्म हुआ।
अर्जुन, एक्टर चिरंजीवी के भतीजे हैं। उन्होंने फिल्म गंगोत्री से साउथ इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म के बाद उनको पहचान मिली, लेकिन स्टारडम उन्हें फिल्म आर्या से मिला। इसके बाद उन्होंने टॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्म्स दी।
अल्लु का हैदराबाद में 100 करोड़ की कीमत का बंगला है। जुबली हिल्स स्थित अपने घर को अल्लु ने पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर आमिर और हामिदा से डेकोरेट करवाया है। दो ऑब्जेक्टिव को ध्यान में रखते हुए घर को डिजाइन किया है। बाहर से यह घर भले ही किसी बॉक्स की तरह दिखता है, लेकिन इसका इंटीरियर देखने लायक है। घर के अंदर शानदार कॉरिडोर है, जो लिविंग स्पेस की ओर जाता है। अंदर लिविंग रूम, डाइनिंग, किचन से बार काउंटर तक की फैसिलिटी मौजूद है।
अल्लु अर्जुन के करियर की बात करें तो उन्होंने 2003 में फिल्म गंगोत्री से डेब्यू किया। इसके बाद वो आर्या, बन्नी, हैप्पी, वेसमुडुरू, शंकरदादा जिंदाबाद, परुगु, आर्या 2, वरुडु, वेदम, ब्रदीनाथ, वैंकुंठपुरमल्लू जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लु अर्जुन जल्द ही फिल्म 'पुष्पा' में नजर आएंगे। अल्लु के साथ इस फिल्म में उनकी हीरोइन रश्मिका मंदाना हैं। यह फिल्म इसी साल 13 अगस्त को रिलीज की जाएगी।