- Home
- Entertianment
- South Cinema
- इस घातक बीमारी की वजह से हड्डियों का ढांचा बन गया ये एक्टर, लोगों से हाथ जोड़कर मांग रहा इलाज के लिए पैसे
इस घातक बीमारी की वजह से हड्डियों का ढांचा बन गया ये एक्टर, लोगों से हाथ जोड़कर मांग रहा इलाज के लिए पैसे
मुंबई/हैदराबाद. तमिल फिल्मों के फेमस एक्टर थवासी (thavasi) इन दिनों जिंदगी के बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। वह कैंसर से पीड़ित हैं और उनकी हालत बेहद खराब है। कैंसर जैसी घातक बीमारी की वजह से उनकी हालत इतनी खराब हो गई है कि वे अब हड्डियों का ढांचा बन गए हैं। इतना ही नहीं उनके पास अपना इलाज कराने तक के पैसे नहीं है। उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और फैंस से हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगाई है। थवासी ने साउथ इंडस्ट्री की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है।
| Published : Nov 17 2020, 03:44 PM IST / Updated: Nov 20 2020, 11:18 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स की मानें तो थवासी कैंसर पीड़ित हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में वह अपने फैंस से इलाज के लिए मदद मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि अब थवासी को पहचान पाना भी मुश्किल है। वह कैंसर की वजह से काफी दुबले हो गए हैं।
वीडियो में थवासी अपने फैंस से मदद की अपील करते हुए कह रहे हैं- मेरा फिल्मों में 30 साल से ज्यादा का करियर है। मैंने फिल्म कीजहक्कु चीमाईले से लेकर अन्नथा (अभी रिलीज नहीं हुई) तक में एक्टिंग की है। कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी इस तरह की बीमारी का शिकार हो जाऊंगा। मैं कुछ भी करने लायक नहीं हूं। मैं ठीक से बात करने लायक भी नहीं हूं।
थवासी आगे कहते हैं- मैं इस इंडस्ट्री में काम करने वाले साथियों और राज्य के लोगों से मदद करने का अनुरोध करता हूं ताकि मैं ठीक हो सकूं और दोबारा से एक्टिंग कर सकूं।
सोशल मीडिया पर थवासी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उनके फैंस वीडियो पर कमेंट्स कर हैं। साथ ही उनके जल्द ठीक होने की कामना और मदद का भरोसा भी दे रहे हैं।
थवासी के बेटे ने भी सोशल मीडिया पर लोगों से अपने पिता के इलाज के लिए मदद मांगी है। उन्होंने ट्विटर पर पिता के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए मदद मांगी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर सिवाकार्तिकेयन थवासी के अस्पताल का बिल भरने के लिए आगे आए हैं। आपको बता दें कि थवासी ने तमिल सिनेमा की कई फिल्मों में कॉमेडियन के तौर पर काम किया है।